मोहम्मद अब्बास ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट में मोहम्मद अब्बास ने घातक गेंदबाजी की है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 5वां 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है। यह खिलाड़ी साल 2021 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेल रहा है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही अब्बास की गेंदबाजी?
अब्बास ने टोनी डी जोरजी (2), एडेन मार्करम (37), ट्रिस्टन स्टबस (1), तेम्बा बावुमा (40), डेविड बेडिंगहाम (14) और कोर्बिन बॉश (0) को अपना शिकार बनाया। पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 21 ओवर गेंदबाजी की थी और 4 मेडन ओवर के साथ 79 रन देकर 1 विकेट लिया था। दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में सिर्फ 148 रन का लक्ष्य मिला है, लेकिन अब्बास ने अपनी गेंदबाजी से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में पसीने छूड़ा दिए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा रहा है अब्बास का प्रदर्शन?
34 साल के अब्बास ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट साल 2019 में खेला था। इस खिलाड़ी ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 29 की औसत से 12 विकेट झटके हैं। इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं। उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 21.14 की औसत से 21 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/46 का रहा है।
अब्बास ने तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड
अब्बास ने पाकिस्तान के गेंदबाज द्वारा दक्षिण अफ्रीका के सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। उन्होंने 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। वकार यूनुस ने साल 1998 में गकबेर्हा के मैदान पर 6/78 के आंकड़े दर्ज किए थे। मुश्ताक अहमद ने भी उसी साल डरबन में 78 रन देकर 6 विकेट लिए थे।अब्बास पाकिस्तान के सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने वहां 6 विकेट लिए हैं। वकार के अलावा राहत अली ने ये कारनामा किया था।
कैसा रहा है अब्बास का करियर?
अब्बास ने पहला टेस्ट मैच साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने 26 मुकाबले खेले हैं। इसकी 46 पारियों में 22.73 की औसत से 97 विकेट झटके हैं। उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/54 का रहा है। दोनों पारियों को मिलाकर इस खिलाड़ी ने एक बार 10 विकेट भी लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इस खिलाड़ी ने 3 टेस्ट खेले हैं और 30.33 की औसत से 12 विकेट झटके हैं।