टी-20 विश्व कप से पहले मोहम्मद आमिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करेंगे वापसी, जानिए क्या कहा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं। आमिर ने दिसंबर, 2020 में सभी को चौंकाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अब अपने इस फैसले को बदल दिया है। आमिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ संन्यास से वापसी की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया है। हाल ही में यह खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलते हुए नजर आया था।
आमिर ने क्या कहा?
आमिर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'जिंदगी हमें उस मोड़ पर लाती है, जहां अपने फैसलों पर पुनर्विचार करना पड़ता है। मेरे और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच सकारात्मक चर्चाएं हुई हैं। उन्होंने महसूस कराया कि टीम को मेरी जरूरत है और मैं पाकिस्तान के लिए खेल सकता हूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'आगामी टी-20 विश्व कप के लिए मैं उपलब्ध रहूंगा। मैं अपने देश के लिए हर हाल में खेलना चाहता हूं।'
इमाद ने भी की वापसी
इससे पहले शनिवार (23 मार्च) को इमाद वसीम ने भी अपने संन्यास का फैसला बदल दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों से मुलाकात के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर पुनर्विचार किया है। टी-20 विश्व कप 2024 तक टी-20 प्रारूप में मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए उपलब्ध रहूंगा।' पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इमाद ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
साल 2020 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
आमिर ने आखिरी बार अगस्त, 2020 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान पाकिस्तान की जर्सी पहनी थी। उसके बाद से वह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की योजना में नहीं थे। पिछले कुछ वर्षों में आमिर फ्रेंचाइजी लीग खेलकर खुद को व्यस्त रखे हुए हैं। वह वर्तमान में PSL 2024 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। 31 साल के आमिर ने लगभग 10 साल तक पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली।
आमिर के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैचों में 2.86 की इकॉनमी और 30.48 की औसत से 119 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 6/44 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 4 बार पारी में 5 विकेट लिए थे। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 61 मैचों में 4.78 की इकॉनमी और 29.63 की औसत से 81 विकेट झटके हैं। 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 7.02 की इकॉनमी और 21.41 की औसत से 59 विकेट लिए थे।
स्पॉट फिक्सिंग के चलते प्रतिबंध झेल चुके हैं आमिर
आमिर पर साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप साबित हुए थे जिसके बाद उन पर 5 साल का बैन लगा था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार नो बॉल डालते हुए देखे गए थे। उन्होंने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। आलोचकों ने उन पर दुनियाभर में टी-20 लीग्स खेलने को अधिक महत्व देने के लिए यह कदम उठाने का भी आरोप लगाया था।