
एशेज सीरीज: संन्यास से वापसी के बाद खास नहीं रहा मोईन अली का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत से पहले मोईन अली ने टेस्ट से संन्यास वापस लिया था।
उन्होंने साल 2021 में भारत दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।
वापसी के बाद मोईन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 63 रन बनाए हैं।
मोईन ने पहले टेस्ट में 18 और 19 रन बनाए थे। तीसरे टेस्ट में उन्होंने 21 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए।
गेंदबाजी
दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे मोईन
उंगली में चोट के कारण मोईन दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। उन्होंने पहले टेस्ट में 3 विकेट लिए थे।
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने 17 ओवर में 2 की इकॉनमी से 34 रन खर्च कर 2 विकेट लिए थे।
मोईन 66 टेस्ट की 115 पारियों में अब तक 27.82 की औसत और 51.27 की स्ट्राइक रेट से 2,977 रन बना चुके हैं।