
मिचेल स्टार्क ने घरेलू सरजमीं पर पूरे किए 200 टेस्ट विकेट, ऐसा करने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
पाकिस्तान की दूसरी पारी में पहला विकेट लेने के साथ ही स्टार्क के घरेलू सरजमीं पर 200 टेस्ट विकेट पूरे हो गए हैं।
वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले केवल तीसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और ओवरऑल 5वें ऑस्ट्रेलिया बने हैं।
आइए उनके टेस्ट करियर और आंकड़ाें पर नजर डालते हैं।
उपलब्धि
ग्लेन मैक्ग्रा ने लिए हैं ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक विकेट
स्टार्क घरेलू मैदान पर 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं।
तेज गेंदबाजों में सबसे अधिक विकेट ग्लेन मैक्ग्रा ने लिए है, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 289 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह और डेनिस लिली ने 231 विकेट लिए हैं।
इसी तरह कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाले 5वों ऑस्ट्रेलियाई है। इस मामले में दिग्गज शेन वॉर्न (319) और नाथन लियोन (238) ही घरेलू जमीं पर 200 टेस्ट विकेट लेने वाले अन्य और गेंदबाज हैं।
जानकारी
ऐसा करने वाले एकमात्र बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं स्टार्क
स्टार्क घरेलू मैदान पर 200 टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज हैं। दुनिया की बात की जाए तो उनके अलावा श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ ने श्रीलंका की धरती पर 278 विकेट चटकाए हैं।
करियर
कैसा रहा है स्टार्क का टेस्ट करियर?
स्टार्क एक दशक से अधिक समय से वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज हैं।
वह 83 टेस्ट मैचों की 158 पारियों में 27.54 की औसत और 3.39 की इकाॅनमी से 337 विकेट ले चुके हैं।
वह अपने करियर में 14 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। इसी तरह वह 2 बार मैच में 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
वह विकेटों के मामले में केवल वॉर्न, मैक्ग्रा, लियोन और लिली से ही पीछे हैं।
प्रदर्शन
मैच में कैसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन?
पाकिस्तान की दूसरी पारी में स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी। उन्होंने 9 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए 3.40 की इकॉनमी से 3 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने अब्दुल्ला शफीक (2), इमाम उल हक (10) और सरफराज अहमद (4) के रूप में अहम विकेट हासिल किए।
इससे पहले उन्होंने पाकिस्तानी की पहली पारी में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 25 ओवर में 68 रन खर्च करते हुए 2 अहम विकेट अपने नाम किए थे।