स्टार्क विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क विश्व कप इतिहास के सबसे सफल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में 1 विकेट (मैक्स ओडॉड (6) लेते ही उनके वनडे विश्व कप में 56 विकेट पूरे हो गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अकरम ने विश्व कप में 55 विकेट अपने नाम किए थे।
स्टार्क ने अकरम को पीछे छोड़ा, मलिंगा की बराबरी की
अकरम ने विश्व कप में 38 मैचों में 23.83 की औसत से 55 विकेट हासिल किये थे। स्टार्क के नाम अब 23 मैचों में 56 विकेट हैं। स्टार्क वनडे विश्व कप इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है। मलिंगा ने 22.87 की औसत से 56 विकेट लिए थे। स्टार्क केवल ग्लेन मैकग्राथ (71) और मुथैया मुरलीधरन (68) से पीछे हैं।
वनडे क्रिकेट में स्टार्क का प्रदर्शन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के स्टार्क ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 116 मैच खेले हैं। उन्होंने साल 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 22.50 की औसत से 227 विकेट ले चुके हैं। 33 साल के इस गेंदबाज की इस प्रारूप में इकॉनमी रेट 5.15 की रही है। स्टार्क वनडे में अब तक 9 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।