पहला टेस्ट: मिचेल सेंटनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बे-ओवल में 2 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह प्रोटियाज टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में भी 3 विकेट चटकाए थे। उनकी गेंदबाजी के कारण ही कीवी टीम ने मेहमान टीम को चौथे दिन 281 रन से हरा दिया। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही सेंटनर की गेंदबाजी?
सेंटनर ने 208 रन के कुल टीम स्कोर पर डुआन ओलिवियर (1) को डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराते हुए अपने विकेटों का खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने त्सेपो मोरेकी (6) और आखिरी विकेट के रूप में डेन पैटर्सन (15) को आउट कर अपने 3 विकेट पूरे किए और टीम की जीत पर मुहर लगा दी। उन्होंने 26 ओवर में 59 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। इस दाैरान उन्होंने 9 ओवर मेडन भी फेंके।
सेंटनर ने पहली पारी में पूरे किए थे अपने 50 टेस्ट विकेट
सेंटनर ने मैच की पहली पारी में 21 ओवर में 34 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके थे। इसके साथ ही उनके टेस्ट में 50 विकेट भी पूरे हो गए थे। उन्होंने त्सेपो मोरेकी को अपना 50वां शिकार बनाया था।
कैसा रहा है सेंटनर का टेस्ट करियर?
सेंटनर ने नवंबर, 2015 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 26 टेस्ट की 44 पारियों में 39.24 की औसत और 2.74 की इकॉनमी से 53 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/173 विकेट का है। इसके अलावा उन्होंने 35 पारियों में 24.36 की औसत और 43.27 की स्ट्राइक रेट से 804 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 126 रन है।