मिचेल मार्श टी-20 विश्व कप में हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, जानिए कारण
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के वर्तमान टी-20 कप्तान मिचेल मार्श 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में कंगारू टीम के कप्तान हो सकते हैं।
इसका प्रमुख कारण मुख्य कोच और जॉर्ज बेली की अध्यक्षता वाली चयन समिति के सदस्य एंड्रयू मैकडोनाल्ड का उनका समर्थन करना है। वह जल्द ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को इस संबंध में सिफारिश भी भेजेंगे।
आइए इस पूरे मामले पर नजर डालते हैं।
बयान
मैकडोनाल्ड ने क्या दिया है बयान?
इस संबंध में मैकडोनाल्ड ने कहा है, "मुझे लगता है कि सभी रास्ते मार्श की ओर ही जाएंगे। ऐसे में उन्हें अपने कुछ कमजोर पक्षों को और मजबूत करना होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह से मार्श अभी राष्ट्रीय टी-20 टीम के साथ काम कर रहे हैं, उससे हम सभी खुश और सहज हैं। हमें लगता है कि वह टी-20 विश्व कप के लिए नेतृत्वकर्ता होंगे। खासकर मुझे लगता है कि यह काफी उचित भी होगा।"
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया टीम 5 जून से करेगी अपने अभियान का आगाज
ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के ग्रुप-B में जगह मिली है। वह 5 जून को ओमान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद उसे ग्रुप चरण में 8, 11 और 15 जून को क्रमश: इंग्लैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना होगा।
करियर
कप्तान के तौर पर कैसा रहा है मार्श का प्रदर्शन?
आरोन फिंच के संन्यास के बाद से मार्श ने 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया है और 7 में जीत हासिल की है। उन्हें केवल 1 मैच में हार मिली है।
कप्तान के रूप में उन्होंने 8 मैचों में 69.20 की औसत और 170.44 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है।
इसी तरह उन्होंने कुल 54 टी-20 मैचों में 34.09 की औसत से 1,432 रन बनाए हैं। इसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं।