मिकी आर्थर फिर बन सकते हैं पाकिस्तान के कोच, 2017 में जिताई थी चैंपियंस ट्रॉफी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर से बड़े बदलाव से गुजर रही है। चयनकर्ता समिति में बड़े बदलाव किए गए हैं और साथ ही बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा को भी हटा दिया गया है। अब टीम के हेड कोच को भी बदलने की तैयारी चल रही है। सकलैन मुश्ताक जल्द ही अपना पद छोड़ेंगे और उनकी जगह फिर से मिकी आर्थर टीम के कोच बन सकते हैं।
2005 से कोचिंग कर रहे हैं ऑर्थर
2016 से 2019 तक आर्थर पाकिस्तानी टीम के कोच रह चुके हैं और इस दौरान 2017 में उनकी कोचिंग में ही टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। PCB के नए चेयरमैन नजम सेठी ने आर्थर को वापस आने का प्रस्ताव दिया है, जिसे रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने स्वीकार कर लिया है। आर्थर ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और 2005 से कोचिंग में सक्रिय हैं।