भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू हेडन को ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी सलाहकार देखना चाहते हैं माइकल क्लार्क
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की भारत में दुर्दशा देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल क्लार्क परेशान हैं। उन्होंने मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाने की मांग की है।
क्लार्क का मानना है कि हेडन की सलाह से कंगारू टीम की बल्लेबाजी सुधर सकती है।
उन्होंने कहा, "मैथ्यू हेडन भारत में ही हैं और मार्क वॉ भी मौजूद हैं। हेडन खुद स्वीप खेलने में माहिर रहे हैं तो उनके पास जाने में कोई बुराई नहीं है।"
संघर्ष
स्वीप खेलने के चक्कर में आउट हो रहे हैं कंगारू बल्लेबाज
नागपुर और दिल्ली में हुए मैचों में कंगारू बल्लेबाज मुश्किल में नजर आए। खास तौर से दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने काफी निराश किया। एक समय काफी मजबूत स्थिति में दिख रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में ढह गई।
अपनी स्किल के लिए मशहूर स्टीव स्मिथ भी स्वीप खेलने के प्रयास में आउट हुए। एलेक्स केरी अब तक खेली चारों पारियों में स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलते हुए आउट हुए हैं।