माइकल क्लार्क को मिला 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' सम्मान, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल उन्हें 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' से सम्मानित किया गया है। क्लार्क को जनरल डिवीजन में ऑफिसर नियुक्त किया गया है। क्लार्क के साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम कप्तान लिनिट्टे लार्सन को भी सम्मानित किया गया है। लार्सन को 2020 क्वीन बर्थडे सम्मान लिस्ट का सदस्य बनाया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन रहा है क्लार्क का प्रदर्शन
यह राष्ट्रीय सम्मान किसी उपलब्धि या देश की सेवा करने वालों को दिया जाता है। चार बार एलन बॉर्डर मेडल जीतने वाले क्लार्क ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2015 विश्वकप का खिताब जिताया था और इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने मशहूर 5-0 की एशेज जीत हासिल की थी। अपने करियर में क्लार्क ने 114 टेस्ट में 28 शतकों के साथ 8,643 और 245 वनडे में आठ शतकों के साथ 7,981 रन बनाए हैं।
क्रिकेट ने मुझे उम्मीद से ज़्यादा दिया- क्लार्क
सम्मान पाने के बाद क्लार्क ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह इस सम्मान और प्यार को किस तरह जाहिर करें। उन्होंने आगे लिखा, 'अपने कुछ हीरो लोगों के साथ शामिल होना मेरे लिए काफी आश्चर्य की बात है। मुझे इससे काफी गर्व होता है कि क्रिकेट ने मुझे उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है। मेरे जितना ही मुझे सपोर्ट करने वालों का भी इस सम्मान पर हक है।'
लार्सन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता है महिला विश्वकप
10 साल के करियर में लार्सन ने 15 टेस्ट और 49 वनडे खेले। टेस्ट में उनका औसत 41 तो वहीं वनडे में 20.28 का रहा। टेस्ट और वनडे मिलाकर उन्होंने 53 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने 1988 में महिला विश्वकप का खिताब जीता था। इंटरनेशनल विमेंस क्रिकेट काउंसिल में वह एडमिनिस्ट्रेटर रह चुकी हैं और इसमें उनकी भूमिका काफी अहम रही है।
यह सम्मान पाने वाले अन्य क्रिकेटर्स
अब तक 20 से ज़्यादा क्रिकेटर्स को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें चार ऐसे क्रिकेटर्स भी शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया के नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड और सर गैरीफील्ड सोबर्स इस सम्मान को पाने वाले नॉन-ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर हैं। सर डोनाल्ड ब्रेडमैन, बॉब सिम्पसन, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, मार्क वॉ, रिकी पोंटिंग, डेनिल लिली, एडम गिलक्रिस्ट, डीन जोंस, मार्क टेलर और ग्लेन मैक्ग्राथ जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यह सम्मान पा चुके हैं।