
MI बनाम GG: बेथ मूनी ने WPL में जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 16वें मैच में शनिवार को गुजरात जायंट्स (GG) की कप्तान बेथ मूनी ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते अर्धशतक (66) जड़ा।
यह उनके WPL करियर और इस सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 27 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस पारी के कारण ही GG की टीम मैच में बड़े स्कोर की ओर से अग्रसर हो सकी।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही मूनी की पारी और साझेदारी?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी GG को 18 रन के स्कोर पर लौरा वोल्वार्ड्ट (13) के रूप में पहला झटका लगा था।
इसके बाद मूनी ने दयालन हेमलता के साथ पारी को आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने हेमलता के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन शतकीय साझेदारी भी निभाई। वह पारी में 35 गेंदों में 188.57 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाकर आउट हुईं।
उन्होंने 8 शानदार चौके और 3 छक्के भी जड़े।
जानकारी
ऑरेंज कैप की होड़ में तीसरे नंबर पर पहुंची मूनी
मूनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही इस सीजन ऑरेंज कैप की होड़ में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उन्होंने दीप्ति शर्मा (207) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तान मेग लैनिंग (261) पहले नंबर पर हैं।
करियर
कैसा रहा है मूनी का WPL करियर?
मूनी ने पिछले सीजन ही WPL में डेब्यू किया था, लेकिन पहले मैच में चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गई थीं।
वह अब तक 7 मैचों में करीब 42 की औसत और 146.52 की स्ट्राइक रेट से 211 से रन बना चुकी हैं। इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 85 रन का रहा है, जो उन्होंने पिछले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था।