IPL 2020: फाइनल से पहले जानिए मुंबई इंडियंस के इस सीजन के जबरदस्त आंकड़े
बीते गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 57 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गत चैंपियन MI ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और लीग स्टेज के नौ मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था। एक टीम के तौर पर मुंबई ने जबरदस्त खेल दिखाया है। ऐसे में MI के इस सीजन के प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
तीन बल्लेबाजों ने मिलकर जड़े हैं 12 अर्धशतक
इस सीजन में MI के बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। IPL 2020 में अब तक 103 अर्धशतक बने हैं, इनमें से MI के बल्लेबाजों ने 16 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं MI की ओर से क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने चार-चार अर्धशतक लगा दिए हैं। इस सीजन में मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा चौके (60) लगाए हैं। जबकि सबसे ज्यादा छक्के ईशान किशन (29) ने लगाए हैं।
टॉप-10 की लिस्ट में तीन बल्लेबाज हैं मौजूद
MI की ओर से ईशान किशन, डिकॉक और सूर्यकुमार की तिकड़ी ने खूब रन बटोरे हैं। युवा ईशान किशन 13 मैचों में 483 रन बनाए हैं। वहीं क्विंटन डिकॉक ने 15 मैचों में 483 रन अपने नाम किए हैं। निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव ने 15 मैचों में 461 रन बनाए हैं। MI के तीन खिलाड़ी टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं, यही टीम की सफलता का मुख्य कारण रहा है।
पोलार्ड और पंड्या हैं बेस्ट स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज
अंतिम ओवरों में कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। IPL 2020 में कीरोन पोलार्ड अब तक बेस्ट स्ट्राइक रेट (190.44) वाले बल्लेबाज हैं। वहीं हार्दिक पंड्या इस सीजन के दूसरे बेस्ट स्ट्राइक रेट (182.29) वाले बल्लेबाज हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस सीजन में 250 से अधिक रन बना लिए हैं। इस बीच पोलार्ड-पंड्या की जोड़ी ने मिलकर 47 छक्के भी जड़े हैं।
डेथ ओवरों में पंड्या-पोलार्ड रहे हैं हावी
पोलार्ड और पंड्या की जोड़ी ने डेथ ओवरों में जमकर रन बटोरे हैं। अनुभवी ऑलराउंडर पोलार्ड ने 112 की जबरदस्त औसत से 224 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ पंड्या ने 54 की औसत से 216 रन अपने नाम किए हैं।
बुमराह और बोल्ट ने बरपाया है कहर
मुंबई इंडियंस के पास घातक तेज गेंदबाजी आक्रमण है। इस समय बुमराह 27 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं। वहीं उनके साथी बोल्ट ने अब तक 22 विकेट लिए हैं। इस सीजन में दो बार चार विकेट लेने वाले बुमराह इकलौते गेंदबाज हैं। वहीं इस सीजन में बुमराह सबसे अच्छी औसत (13.92) वाले गेंदबाज भी हैं। सबसे ज्यादा डॉट गेंद (167) फेंकने में भी बुमराह दूसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की सूचि में मुंबई के तीन गेंदबाज शामिल हैं।
क्या आप जानते हैं ?
पॉवरप्ले (1-6 ओवर ) में ट्रेंट बोल्ट ने 15.57 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह ने डेथ ओवरों (16-20) में 14 की औसत से 14 ही विकेट हासिल किए हैं।