IPL: पिछले आठ सालों में एक बार भी सीजन का पहला मैच नहीं जीती मुंबई इंडियंस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) लगातार दूसरे सीजन लीग का पहला मैच खेलने के लिए तैयार है। उनका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। पिछले आठ सालों में पांच बार चैंपियन बन चुकी MI लगातार सीजन का अपना पहला मैच गंवाती आ रही है और इस क्रम को तोड़ नहीं पा रही है। आइए एक नजर डालते हैं पिछले आठ सालों में MI द्वारा खेले गए सीजन के पहले मैचों पर।
2013 सीजन में RCB के खिलाफ मिली थी हार
2013 सीजन में MI ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सीजन का अपना पहला मुकाबला खेला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने क्रिस गेल (92*) की बदौलत 156 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में MI की पूरी टीम 154/5 का स्कोर ही बना सकी थी। दिनेश कार्तिक ने MI के लिए 37 गेंदों में 60 रनों की तेज पारी खेली थी। MI अंतिम ओवर में 10 रन नहीं बना सकी थी।
KKR के खिलाफ मिली 41 रनों से हार
2014 सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सीजन का पहला मैच खेलते हुए MI को 41 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने जैक्स कैलिस (72) और मनीष पाण्डेय (54) की बदौलत 163/5 का स्कोर खड़ा किया था। सुनील नरेन ने चार ओवर्स में 20 रन देकर चार विकेट लेते हुए MI की बल्लेबाजी को हिलाकर रख दिया और पूरी टीम 122/7 का स्कोर ही बना सकी थी।
2015 में भी KKR से मिली हार
2015 सीजन के पहले मुकाबले में MI को KKR ने सात विकेट से हराया था। MI ने रोहित शर्मा (98*) की बदौलत 168/3 का स्कोर खड़ा किया था। KKR ने गौतम गंभीर (57) और सूर्यकुमार यादव (20 गेंद, 46*) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया था।
राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के खिलाफ मिली नौ विकेट से हार
राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के खिलाफ खेले 2016 सीजन के पहले मुकाबले में MI पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 121/8 का स्कोर ही बना सकी थी। MI के लिए हरभजन सिंह (45*) सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। मिचेल मार्श और इशांत शर्मा ने RPS के लिए दो-दो विकेट लिए थे। जवाब में RPS ने अजिंक्या रहाणे (66*) और फाफ डू प्लेसिस (34) की बदौलत 14.4 ओवर्स में नौ विकेट से मैच जीत लिया था।
2017 सीजन में भी RPS के खिलाफ मिली हार
2017 सीजन के पहले मैच में MI को RPS के खिलाफ सात विकेट से हार मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 184/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में RPS ने अजिंक्या रहाणे (60) और स्टीव स्मिथ (84*) की बदौलत मैच जीता था।
CSK ने एक विकेट से हराया
2018 सीजन के पहले मुकाबले में MI को CSK के खिलाफ एक विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 165/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में CSK 13 ओवर तक 84 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि, ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर CSK को जीत दिलाई थी। ब्रावो की पारी में सात छक्के और तीन चौके शामिल रहे थे।
पंत की आंधी में उड़ी थी MI
2019 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने MI के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 213/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। ऋषभ पंत ने DC के लिए 27 गेंदों में 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी। MI के चार गेंदबाजों ने 40 से अधिक रन खर्च किए थे। जवाब में युवराज सिंह (53) के अलावा कोई और अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और MI को 37 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
पिछले सीजन भी CSK के खिलाफ MI ने गंवाया था पहला मैच
पिछले सीजन के पहले मैच में CSK के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 162/9 का स्कोर बनाया था। CSK के लिए लुंगी न्गीदी ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए थे। जवाब में छह के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद CSK ने पांच विकेट से मैच जीता था। फाफ डू प्लेसी (58*) और अंबाती रायडू (71) ने अच्छी पारियां खेली थीं। सैम कर्रन ने भी छह गेंदों में 18 रन बनाए थे।