IPL 2020: RCB को हराकर प्ले-ऑफ के करीब पहुंची MI, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पांच विकेट से हरा दिया है।
इस जीत के साथ ही MI प्ले-ऑफ में पहुंचने के बहुत करीब पहुंच गई है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने देवदत्त पड़िकल (74) की बदौलत 164/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए MI ने सूर्यकुमार यादव (79*) की बदौलत मैच जीत लिया।
जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
जसप्रीत बुमराह
100 विकेट पूरे करने वाले सातवें भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर्स में एक मेडन सहित केवल 14 रन खर्च किए और तीन विकेट हासिल किए।
इस दौरान वह 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले सातवें भारतीय तेज गेंदबाज भी बने।
बुमराह (102) ने विकेटों के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (102) की बराबरी भी कर ली है।
RCB के खिलाफ बुमराह ने 19वां विकेट हासिल किया और संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
क्या आप जानते हैं?
MI के लिए 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने बुमराह
बुमराह एक ही टीम के लिए 100 विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बने हैं। लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह के बाद वह MI के लिए 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने हैं।
सूर्यकुमार यादव
संयुक्त रूप से सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बने सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में अपना 10वां IPL अर्धशतक पूरा किया।
नितीश राणा (10) के साथ वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक IPL अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं।
यादव ने 43 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके तथा तीन छक्के शामिल रहे। उन्होंने इस सीजन तीन अर्धशतक लगाए हैं और तीनों ही अबू धाबी में आए हैं।
जानकारी
बुमराह के पहले और 100वें दोनों विकेट बने कोहली
बुमराह को RCB के खिलाफ प्रदर्शन करने में काफी मजा आता है। उन्होंने IPL का पहला और 100वां दोनों ही विकेट RCB के विराट कोहली के रूप में लिया है। उनका 50वां विकेट भी RCB के क्रिस वोक्स बने थे।
लेखा-जोखा
इस तरह MI ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 164/6 का स्कोर बनाया। देवदत्त पड़िकल ने 45 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली।
बुमराह (14/3) MI के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे और RCB अंतिम चार ओवर्स में केवल 35 रन ही बना सकी।
स्कोर का पीछा करने उतरी MI ने 11वें ओवर में 72 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि, सूर्यकुमार (79*) ने एक छोर संभालकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
अंक तालिका
पहले स्थान पर कायम है MI
12 में से आठ मैच जीत चुकी MI 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
12 में से पांच मुकाबले गंवा चुकी RCB के पास 14 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने भी 12 मैचों में 14 अंक हासिल किए हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण RCB दूसरे स्थान पर है।
12 मैचों में केवल चार जीत ही हासिल कर सकी CSK अंतिम स्थान पर बनी हुई है।