IPL: पहले क्वालीफायर में दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 57 रनों से हरा दिया है।
इस जीत के साथ ही MI सीजन के फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI ने दमदार बल्लेबाजी की और ईशान किशन (55*) की बदौलत 200/5 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में DC 143/8 का स्कोर ही बना सकी। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
क्या आप जानते हैं?
पहले ओवर में DC ने गंवाए हैं सबसे अधिक नौ विकेट
IPL 2020 में DC ने पहले ओवर में सबसे अधिक नौ विकेट गंवाए हैं। पृथ्वी शॉ पहले ओवर में सबसे अधिक पांच बार आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में सबसे अधिक सात विकेट लिए हैं।
नोर्खिया-रबाडा
नोर्खिया-रबाडा की जोड़ी ने किया अपना सबसे खराब प्रदर्शन
कगीसो रबाडा ने अपने चार ओवर्स में 42 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं ले सके।
25 मैचों में लगातार विकेट हासिल करने वाले रबाडा पिछले चार में से तीन IPL मैचों में विकेट नहीं ले सके हैं।
एनरिच नोर्खिया ने चार ओवर में 50 रन देकर एक विकेट लिया। रबाडा-नोर्खिया की जोड़ी ने 92 रन खर्च किए जो इस IPL में इस जोड़ी का सबसे खराब प्रदर्शन है।
जानकारी
बुमराह-बोल्ट ने लगातार किया DC को परेशान
बुमराह ओर बोल्ट की जोड़ी ने DC के खिलाफ पिछले मैच में आठ ओवर्स में 38 रन देकर छह विकेट लिए थे। इस मुकाबले में इस जोड़ी ने छह ओवर में दो मेडन सहित 23 रन खर्च करके छह विकेट लिए हैं।
रोहित शर्मा
संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने रोहित
मैच के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा शून्य के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने।
13वीं बार शून्य पर आउट होने वाले रोहित IPL में पार्थिव पटेल और हरभजन सिंह के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
2018 के पहले रोहित IPL में एक भी बार गोल्डन डक पर आउट नहीं हुए थे, लेकिन 2018 से वह चार बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं।
जानकारी
सबसे कम स्कोर में DC ने गंवाए पहले तीन विकेट
DC ने पहले ओवर में दो और दूसरे ओवर में एक विकेट गंवाया और ये तीनो विकेट खाता खुलने से पहले ही गिर गए। IPL इतिहास में वे सबसे कम स्कोर में पहले तीन विकेट गंवाने वाली टीम बन गए हैं।
जसप्रीत बुमराह
एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय बने बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले में दो ओवर्स में दो विकेट लेने के बाद 16वें ओवर में दो और विकेट चटकाए।
इस सीजन यह सातवां मौका था जब बुमराह ने एक ओवर में दो विकेट लेने का कारनामा किया।
बुमराह के इस सीजन 15 मैचों में 27 विकेट हो गए हैं और वह अभी ही एक IPL सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने भुवनेश्वर कुमार (26) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
जानकारी
MI के लिए 1,000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने डिकॉक
25 गेंदों में 40 रनों की धमाकेदार पारी के दौरान क्विंटन डिकॉक ने MI के लिए अपने 1,000 रन भी पूरे किए। वह टीम के लिए 1,000 रन पूरे करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह MI ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI ने धुंआधार शुरुआत की और 200/5 का स्कोर खड़ा किया।
सूर्यकुमार यादव (51) और हार्दिक पंड्या (14 गेंद 37* रन) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और DC के लिए अश्विन (29/3) सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे।
स्कोर का पीछा करने उतरी DC ने शून्य पर तीन विकेट गंवा दिए थे और स्टोइनिस (65) की बदौलत टीम 143 रन बना सकी।
MI के लिए बुमराह (14/4) और ट्रेंट बोल्ट (9/2) ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
जानकारी
छठी बार फाइनल में पहुंची MI
MI लगातार दूसरी और कुल छठी बार फाइनल में पहुंची है। अब तक खेले पांच में से उन्होंने केवल एक फाइनल गंवाया है। MI के पास लगातार दो सीजन खिताब जीतने के चेन्नई सुपर किंग्स के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है।