Page Loader
#ChampionsLeague: कैंप नोउ में आया 'मेसी तूफान', बार्सिलोना ने लिवरपूल को 3-0 से हराया

#ChampionsLeague: कैंप नोउ में आया 'मेसी तूफान', बार्सिलोना ने लिवरपूल को 3-0 से हराया

लेखन Neeraj Pandey
May 02, 2019
11:15 am

क्या है खबर?

बीती रात कैंप नोउ में खेले गए चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल के फर्स्ट लेग में बार्सिलोना ने लिवरपूल को 3-0 से हरा दिया है। बार्सिलोना ने चैंपियन्स लीग में पिछले 30 होम मैचों से चले आ रहे अजेयक्रम को जारी रखा है तो लिवरपूल को चैंपियन्स लीग में अपनी सबसे बड़ी हार में से एक झेलनी पड़ी है। लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के लिए दो तो वहीं लुइस सुआरेज़ ने एक गोल दागा।

जानकारी

चैंपियन्स लीग में 500 से ज़्यादा गोल दागने वाली दूसरी टीम बनी बार्सिलोना

बार्सिलोना ने चैंपियन्स लीग में 500 से ज़्यादा गोल दाग दिए हैं। इस कम्प्टीशन में 500 से ज़्यादा गोल दागने वाली बार्सिलोना दूसरी टीम बनी है। रियल मैड्रिड ने 551 गोल दागे हैं।

गोल

सुआरेज़ और मेसी ने दागे गोल

लिवरपूल के खिलाफ मुकाबले में बार्सिलोना के लिए पहला गोल लुइस सुआरेज़ ने 26वें मिनट में दागा और अपनी टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में मेसी की जादूगरी देखने को मिली और उन्होंने सात मिनट के अंदर दो गोल दागकर बढ़त को 3-0 कर दिया। मेसी ने 35 यार्ड की दूरी से एक फ्री-किक गोल दागा जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। लिवरपूल ने काफी कोशिश की, लेकिन गोल हासिल नहीं कर सके।

ट्विटर पोस्ट

मेसी के अदभुत गोल का वीडियो

मेसी

मेसी ने पूरे किए बार्सिलोना के लिए 600 गोल

लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के लिए अपने 600 गोल पूरे कर लिए। मेसी ने यह उपलब्धि बार्सिलोना के लिए अपने 672वें मुकाबले में हासिल की। इंग्लिश टीमों के खिलाफ मेसी ने 33 मैचों में 26 गोल दागे हैं और किसी एक देश की टीमों के खिलाफ चैंपियन्स लीग में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। एक चैंपियन्स लीग सीजन में तीन अलग-अलग प्रीमियर लीग टीमों के खिलाफ गोल दागने वाले मेसी दूसरे खिलाड़ी हैं।

जानकारी

सुआरेज़ ने दागा चैंपियन्स लीग में इस सीजन अपना पहला गोल

लुइस सुआरेज़ चैंपियन्स लीग में अपना जलवा नहीं बिखेर सके हैं, लेकिन लिवरपूल के खिलाफ उन्होंने सीजन का पहला गोल दागा। चैंपियन्स लीग में इस सीजन 36 शॉट लेने के बाद सुआरेज़ पहला गोल दाग सके हैं।

लिवरपूल

लिवरपूल ने झेली चैंपियन्स लीग की अपनी संयुक्त रूप से सबसे बड़ी हार

बार्सिलोना के खिलाफ 3-0 की हार चैंपियन्स लीग में लिवरपूल की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी हार है। 2014 में उन्हें रियल मैड्रिड ने भी 3-0 से हराया था। इसके अलावा लिवरपूल ने इस सीजन चैंपियन्स लीग में 11 में से 4 मुकाबले गंवाए हैं और सभी कम्प्टीशन में कुल मिलाकर यह उनकी सबसे ज़्यादा हार है। अन्य सभी कम्प्टीशन में लिवरपूल ने 38 मैचों में केवल तीन मैच ही गंवाए हैं।