सैलरी के मामले में मेसी ने रोनाल्डो को छोड़ा पीछे, प्रतिमाह कमाते हैं 67 करोड़ रुपये
फ्रेंच पब्लिकेशन L' Equipe ने सबसे ज़्यादा सैलरी पा रहे फुटबॉलर्स की अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है और इसमें पहले दो स्थान पर रहने वाले फुटबॉलर्स के नाम पर किसी को अचंभा नहीं होगा। हालांकि, इस लिस्ट में कुछ नए नामों को देखकर लोग चौंक जरूर सकते हैं। एक बार फिर लियोनल मेसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है। मेसी की मंथली सैलरी रोनाल्डो से £30 लाख (लगभग 27 करोड़ 69 लाख रुपये) ज़्यादा है।
सबसे ज़्यादा प्रतिमाह सैलरी पाते हैं मेसी
मेसी फुटबॉल जगत का वो सितारा हैं जिन्हें हर टीम अपने साथ जोड़ने के लिए बेताब है। हालांकि, मेसी ने कभी भी बार्सिलोना छोड़ने पर विचार नहीं किया। बार्सिलोना भी अपने तलिस्मन को क्लब में बनाए रखने के लिए हर सुविधा देने को तैयार है। क्लब ने मेसी को सबसे ज़्यादा सैलरी पाने वाला फुटबॉलर बना दिया है। मेसी को हर महीने टैक्स के पहले £73 लाख (लगभग 67 करोड़ रुपये) सैलरी के रूप में मिलते हैं।
रोनाल्डो की सैलरी मेसी के आधे से थोड़ा ज़्यादा
मेसी और रोनाल्डो के बीच फुटबॉल के मैदान पर पिछले एक दशक से प्रतियोगिता चली आ रही है और अब यह मैदान के बाहर भी चलने लगी है। युवेंटस सुपरस्टार रोनाल्डो को प्रतिमाह £41 लाख (लगभग 37 करोड़ रुपये) सैलरी के रूप में मिलते हैं। इस तरह उनकी सैलरी मेसी के प्रतिमाह सैलरी की आधे से थोड़ी ज़्यादा है। रोनाल्डो के मैड्रिड छोड़ने के पीछे भी सैलरी को ही कारण माना जा रहा था।
तीसरे स्थान पर है चौंकाने वाला नाम
सबसे ज़्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मेसी और रोनाल्डो के बाद लोगों को नेमार का नाम आने की संभावना रहती है, लेकिन असलियत कुछ और ही है। एटलेटिको मैड्रिड के खिलाड़ी एंटोइने ग्रीज़मन को £29 लाख (लगभग 26 करोड़ रुपये) की प्रतिमाह सैलरी दी जा रही है और वह तीसरे सबसे ज़्यादा सैलरी पाने वाले फुटबॉलर हैं। £27 लाख (लगभग 24 करोड़ रुपये) की प्रतिमाह सैलरी के साथ नेमार चौथे स्थान पर हैं।
यूरोपियन गोल्डेन बूट के मामले में भी रोनाल्डो से आगे हैं मेसी
रोनाल्डो ने चार बार यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड जीता है और मेसी ने इस बार लगातार दूसरे सीजन यह अवार्ड जीतकर अपनी संख्या 5 पहुंचा दी और रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया। तीन सीजन से रोनाल्डो यह अवार्ड नहीं जीत पाए हैं। इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने 5-5 बार बैलन डे ऑर अवार्ड जीता है और इस मामले दोनों एकसमान हैं। इस सीजन भी मेसी यूरोपियन गोल्डेन बूट के लिए पहले नंबर पर चल रहे हैं।