चैंपियन्स लीग: मेसी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, तो एम्बाप्पे ने तोड़ा उनका सालों पुराना रि़कॉर्ड
बीती रात चेक गणराज्य की राजधानी पराग्वे में खेले गए चैंपियन्स लीग मुकाबले में बार्सिलोना नेे स्लाविया प्राहा को 2-1 से हरा दिया। बार्सिलोना के लिए कप्तान और स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने पहला गोल दागा तो वहीं दूसरा गोल आत्मघाती गोल के रूप में आया। मैच के तीसरे मिनट में गोल दागते ही तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके मेसी ने चैंपियन्स लीग में एक और रिकॉर्ड बना दिया।
लगातार 15 सीजन चैंपियन्स लीग में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने मेसी
2005-06 में बार्सिलोना के लिए अपना पहला चैंपियन्स लीग गोल दागने वाले मेसी ने लगातार 15वें सीजन चैंपियन्स लीग में गोल दागा। मेसी लगातार 15 सीजन चैंपियन्स लीग में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पूर्व रियल मैैड्रिड खिलाड़ी राउल और वर्तमान मैड्रिड खिलाड़ी करीम बेंज़ेमा के अलावा वर्तमान युवेंटस खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लगातार 14 सीजन चैंपियन्स लीग में गोल दागे हैं।
एमबाप्पे ने तोड़ा मेसी का रिकॉर्ड
पेरिस सेंट जर्मन (PSG) के स्टार खिलाड़ी किलियन एमबाप्पे ने क्लब ब्रुगे के खिलाफ बीती रात हैट्रिक लगा दी। 20 साल 306 दिन की उम्र में एम्बाप्पे के नाम चैंपियन्स लीग में 15 गोल हो गए हैं और ऐसा करके उन्होंने मेसी का काफी पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मेेसी ने 21 साल की उम्र पूरी होने के बाद चैंपियन्स लीग में 15 गोल दागकर सबसे तेज 15 गोल दागने का रिकॉर्ड बनाया था।
मेसी ने की राउल और रोनाल्डो की बराबरी
स्वालिया के खिलाफ गोल दागते ही मेसी ने राउल और रोनाल्डो के एक शानदार रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पूर्व मैड्रिड और स्पेन लेजेंड राउल और वर्तमान युवेंटस खिलाड़ी रोनाल्डो ने चैंपियन्स लीग में 33 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल दागे हैं। स्वालिया के खिलाफ मेसी का गोल चैंपियन्स लीग में 33वीं टीम के खिलाफ था और एक और अन्य टीम के खिलाफ गोल दागकर वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।
माल्दीनी से आगे निकलने वाले हैं मेसी
इटली और AC मिलान के महान डिफेंडर पाउलो माल्दीनी के नाम चैंपियन्स लीग में 139 अपिएरेंस दर्ज हैं। मेसी चैंपियन्स लीग में 138 मुकाबले खेल चुके हैं और जल्द ही माल्दीनी से आगे निकलने वाले हैं।