Page Loader
मेसी ने हासिल किया एक और सम्मान, मिला कैटालोनिया का दूसरा सबसे उच्च नागरिक सम्मान

मेसी ने हासिल किया एक और सम्मान, मिला कैटालोनिया का दूसरा सबसे उच्च नागरिक सम्मान

लेखन Neeraj Pandey
May 17, 2019
12:25 pm

क्या है खबर?

लियोनल मेसी ने अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि हासिल की है और इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने पूर्व बार्सिलोना लेजेंड की बराबरी भी कर ली है। कैटालोनिया की सेवा करने के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार ''Creu de Sant Jordi' से मेसी को नवाजा गया है। यह कैटलन रीजनल गवर्नमेंट द्वारा दिया जाने वाला दूसरा सबसे उच्च नागरिक सम्मान है। इस अवार्ड की स्थापना 1981 में की गई थी और हर साल इसे दिया जाता है।

करियर

बार्सिलोना के तलिस्मान हैं मेसी

मात्र 13 साल की उम्र में बार्सिलोना ज्वाइन करने के बाद से मेसी ने क्लब के साथ शानदार करियर बिताया है। बार्सिलोना के साथ 34 खिताब जीत चुके मेसी क्लब के लिए सबसे ज़्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। क्लब के लिए 600 गोल दाग चुके मेसी बार्सिलोना के ऑल टाइम टॉप गोलस्कोरर हैं। इसके अलावा उन्होंने सबसे ज़्यादा 482 मुकाबले जीते हैं और ज़ावी के बाद सबसे ज़्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

कप्तान

शानदार रहा कप्तान के रूप में पहला सीजन

इस सीजन पहली बार बार्सिलोना की कप्तानी कर मेसी ने लगातार आगे बढ़ते रहने का संकेत देते हुए 34 गोल और 13 असिस्ट किए और इस सीजन भी यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड की रेस में सबसे आगे हैं। मेसी ने बार्सिलोना को लगातार दूसरे साल कोपा डेल रे फाइनल में पहुंचाया है। चैंपियन्स लीग में भी मेसी ने 12 गोल और तीन असिस्ट किए थे, लेकिन एक बार फिर बार्सिलोना खिताब के करीब नहीं पहुंच सकी।

ट्विटर पोस्ट

बार्सिलोना का ऑफिशियल ट्वीट

योहान क्रुएफ

Crue de Sant Jordi जीतने वाले पहले फुटबॉलर नहीं हैं मेसी

'Crue de Sant Jordi' जीतने वाले मेसी पहले फुटबॉलर नहीं हैं। स्वर्गीय योहान क्रुएफ ने बार्सिलोना के लिए खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में अपनी सेवाएं दी और 2006 में इस अवार्ड को हासिल किया था। 'Crue de Sant Jordi' जीतने के तीन साल बाद ही क्रुएफ को कैटालोनिया फुटबॉल टीम का कोच बनाया गया था और 2013 तक उन्होंने टीम को अपनी सेवाएं दी थी। 1992 में क्लब को यह अवार्ड इंस्टीट्यूशन के रूप में दिया गया था।