इन यूरोपियन फुटबॉल रिकॉर्ड्स को शायद कभी नहीं तोड़ पाएंगे रोनाल्डो और मेसी
क्या है खबर?
वर्तमान समय में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी को फुटबॉल जगत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।
भले ही मैदान में कदम रखने के बाद ये दोनों खिलाड़ी लगातार कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ते या बनाते हैं, लेकिन फिर भी अभी कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो इन खिलाड़ियों की पहुंच से दूर हैं।
एक नजर डालते हैं यूरोपियन फुटबॉल के उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें ये खिलाड़ी शायद ही तोड़ पाएंगे।
फाइनल
फाइनल में सबसे ज़्यादा गोल
भले ही मेसी ने यूरोपियन फाइनल्स में दो और रोनाल्डो ने चार गोल दागे हैं, लेकिन फिर भी ये दोनों ऑल टाइम रिकॉर्ड से काफी दूर हैं।
अल्फ्रेडो डी स्टेफानो और फ्रेंक पुस्कास ने यूरोपियन फाइनल्स में 7-7 गोल दागे हैं।
भले ही स्टेफानो ने पांच फाइनल्स में गोल दागे हैं, लेकिन पुस्कास ने एक ही फाइनल में सबसे ज़्यादा चार गोल दागे हैं।
यूरोपियन मुकाबले
क्वालीफाइंग समेत सबसे ज़्यादा यूरोपियन मुकाबले
यूरोपियन क्लब मुकाबलों की बात करें तो रोनाल्डो ने अब तक 170 और मेसी ने 139 मैच खेले हैं।
इन दोनों ही खिलाड़ियों को इस लिस्ट में इकर कैसिलास से टक्कर लेनी है जिन्होंने सबसे ज़्यादा 188 मुकाबले खेले हैं और इसमें से 181 मुकाबले उन्होंने केवल चैंपियन्स लीग में खेले हैं।
ऑल टाइम यूरोपियन मुकाबलों की अपिएरेंस लिस्ट देखें तो मेसी 24वें और रोनाल्डो पांचवें नंबर पर हैं।
क्लब्स
सबसे ज़्यादा टीमों के लिए गोल करना
लगातार एक ही क्लब के लिए खेलते रहना निष्ठा दिखाता है, लेकिन अलग-अलग टीमों के लिए खेलना और उनके लिए स्कोर करना एक बड़ी उपलब्धि होती है।
इस लिस्ट में मेसी काफी पीछे हैं क्योंकि उन्होंने केवल बार्सिलोना के लिए ही खेला है।
यूरोपियन मुकाबलों में रोनाल्डो ने अब तक तीन क्लबों के लिए गोल दागा है।
सबसे ज़्यादा क्लबों के लिए गोल दागने का रिकॉर्ड ज़्लाटान इब्राहिमोविच के नाम है जिन्होंने 6 क्लबों के लिए यह कारनामा किया है।
उम्रदराज गोलस्कोरर
फाइनल में गोल दागने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
रोनाल्डो फिलहाल 34 तो वहीं मेसी 32 साल के हैं।
चैंपियन्स लीग फाइनल में सबसे ज़्यादा उम्र में गोल दागने का रिकॉर्ड पाउलो माल्दीनी के नाम है जिन्होंने 36 साल की उम्र में एसी मिलान के लिए गोल दागा था।
भले ही इन दोनों खिलाड़ियों के पास अभी कई मुकाबले खेलने का समय बचा है, लेकिन यूरोपियन फाइनल में सबसे उम्रदराज गोलस्कोरर बनना इनके लिए आसान नहीं होगा।
यूरोपियन गोल
एक सीजन में सबसे ज़्यादा यूरोपियन गोल
2010-11 सीजन के दौरान पोर्तो के राडामेल फल्काओ ने हर विपक्षी टीम को परेशान किया था और उन्होंने यूरोपा लीग के एक सीजन में 18 गोल दागे थे।
फल्काओ के नाम एक सीजन में सबसे ज़्यादा यूरोपियन गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है तो वहीं मेसी और रोनाल्डो इस लिस्ट में काफी पीछे हैं।
मेसी ने 2011-12 सीजन में 14 तो वहीं रोनाल्डो ने 2013-14 सीजन में 17 गोल दागे थे।