मैनचेस्टर यूनाइटेड में रोनाल्डो द्वारा की गई वो यादगार चीजें जिन्हें फैंस अब भी नहीं भूले
क्या है खबर?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक दशक से अधिक के समय बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड और प्रीमियर लीग में वापसी कर ली है। यूनाइटेड ने बीती रात रोनाल्डो की वापसी की खबर को सबके साथ साझा किया था।
मैनचेस्टर सिटी ने रोनाल्डो को लाने की कोशिश की थी, लेकिन यूनाइटेड ने बीच में आकर इस डील को हाईजैक कर लिया।
एक नजर डालते हैं यूनाइटेड में रोनाल्डो द्वारा की गई यादगार चीजों पर।
बैलन डे ऑर
रोनाल्डो के करियर का पहला बैलन डे ऑर
2007-08 सीजन में रोनाल्डो का प्रदर्शन अदभुत रहा था और उन्होंने 49 मैचों में 42 गोल दागे थे। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अपनी टीम को प्रीमियर लीग और चैंपियन्स लीग दोनों का खिताब जिताया था। उसी सीजन यूनाइटेड ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप भी जीता था।
24 साल की उम्र में रोनाल्डो ने अपना पहला बैलन डे ऑर खिताब जीता था। रोनाल्डो का यह प्रदर्शन सभी रेड डेविल्स फैंस को याद रहेगा।
'प्लेयर ऑफ द मंथ'
लगातार दो महीने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड
2006 का समर पूरी तरह से रोनाल्डो के नाम रहा था क्योंकि वेन रूनी काफी मुश्किलों से गुजर रहे थे। रोनाल्डो के उसी सीजन क्लब छोड़ने की भी अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन उन्होंने क्लब के साथ रहने का फैसला लिया था।
नवंबर और दिसंबर में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके और ढेर सारे गोल दागकर वह लगातार दो महीने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' बनने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बने थे।
अवार्ड
एक सीजन में ये चार अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी
2006-07 सीजन की शुरुआत में रोनाल्डो यूनाइटेड फैंस के निशाने पर थे, लेकिन सीजन समाप्त होने तक वह क्लब के हीरो बन चुके थे। लीग टाइटल जीतने के साथ ही वह सीजन के बेस्ट प्लेयर बने थे।
वह PFA प्लेयर ऑफ द ईयर और यंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड एक ही सीजन में जीतने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने थे। फैंस और फुटबॉल राइटर्स प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीतकर वह चारों अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
हैट्रिक
यूनाइटेड के लिए लगाई गई इकलौती हैट्रिक
यूनाइटेड के लिए छह सीजन खेलने के बावजूद रोनाल्डो ने केवल एक ही हैट्रिक लगाई है और इसी कारण से यह और भी यादगार हो जाती है। क्लब के साथ पांचवें सीजन में रोनाल्डो ने न्यूकासल के खिलाफ अपनी पहली और इकलौती प्रीमियर लीग हैट्रिक लगाई थी।
जनवरी 2008 में खेले गए मुकाबले में यूनाइटेड ने 6-0 के अंतर से बड़ी जीत हासिल की थी और अंक तालिका में पहले स्थान पर गए थे।