मेलबर्न टेस्ट: सैम कोंस्टास से विराट कोहली की हुई धक्का-मुक्की, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में विराट कोहली और 19 साल के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। कोंस्टास का यह पहला टेस्ट है। दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस भिडंत के बाद कोंस्टास ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ दिया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाए।
क्या है पूरा मामला?
10 ओवर खत्म होने के बाद कंगारू टीम ने 44 रन बनाए थे। इसके बाद कोंस्टास एक छोर बदलकर दूसरे छोर पर जा रहे थे। इस दौरान कोहली तेजी से चलते हुए आए और कोंस्टास को धक्का दे दिया। इसके बाद युवा बल्लेबाज ने गुस्से में कोहली को कुछ बोला जिसके बाद कोहली ने भी उनको जवाब दिया। उस्मान ख्वाजा और अंपायर जल्द वहां पहुंचे और दोनों को समझाकर अलग किया।
कोंस्टास ने झगड़े को लेकर क्या कहा?
ड्रिंक ब्रेक के दौरान कोंस्टास से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैदान पर जो कुछ भी होता है, वह मैदान पर ही रहता है।" जोस बटलर के बाद कोंस्टास सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने बुमराह के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2 छक्के लगाए हैं। कोंस्टास 65 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया। उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 92.31 की रही।