
ICC टेस्ट रैंकिंग: मयंक को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, पहली बार टॉप-10 में हुए शामिल
क्या है खबर?
भारतीय टीम ने 2019 में अपना टेस्ट अभियान शानदार तरीके से समाप्त किया है।
हाल ही में भारतीय टीम ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 और बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज़ नें क्लीन स्वीप किया है।
मयंक अग्रवाल ने टेस्ट मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और 18 नवंबर को टॉप-10 में जगह बनाने से चूकने के बाद ताजा रैंकिंग में टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बना ली है।
मयंक अग्रवाल
मयंक ने हासिल की करियर बेस्ट रैंकिंग, रोहित को हुआ नुकसान
मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंदौर में 243 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इस पारी की बदौलत मयंक पहली बार टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं और फिलहाल वह 10वें नंबर पर हैं।
18 नवंबर की रैंकिंग में दस नंबर पर रहने वाले रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ रन नहीं बना पाने के कारण तीन स्थान का नुकसान हुआ है और फिलहाल वह 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
विराट कोहली
पहले स्थान के काफी करीब पहुंचे विराट
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी।
फिलहाल विराट भले ही दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन वह 928 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर मौजूद स्टीव स्मिथ (931) के काफी करीब पहुंच गए हैं।
हालांकि, स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रन बनाकर इस गैप को और ज़्यादा कर सकते हैं क्योंकि फिलहाल कोहली के पास कोई टेस्ट मैच नहीं है।
टॉप-10
टॉप-10 में सबसे ज़्यादा बल्लेबाज भारतीय
विराट कोहली के दूसरे नंबर और मयंक अग्रवाल के 10वें नंबर पर रहने के अलावा दो और बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं।
लंबे फॉर्मेट के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 791 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे पांचवें स्थान पर हैं और उनके पास 759 प्वाइंट्स हैं।
टॉप-10 रैंकिंग में सबसे ज़्यादा चार बल्लेबाज भारतीय हैं। इसके बाद तीन बल्लेबाज न्यूजीलैंड के टॉप-10 में शामिल हैं।
गेंदबाजी
शमी को हुआ नुकसान, ईशांत और जडेजा को फायदा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने के बाद 790 प्वाइंट्स के साथ सातवें स्थान पर पहुंचने वाले मोहम्मद शमी को चार स्थान का नुकसान हुआ है।
कपिल देव (877) और बुमराह (832) के बाद सबसे ज़्यादा प्वाइंट्स हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बनने वाले शमी फिलहाल 771 प्वाइंट्स के साथ 11वें स्थान पर हैं।
डे-नाइट टेस्ट में नौ विकेट हासिल करने वाले ईशांत 17वें और रविंद्र जडेजा 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।