
मैथ्यू वेड का भारत के खिलाफ टी-20 में बेहतरीन रहा है प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सीरीज के चौथे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से पिछड़ी रही है।
अब सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
भले ही कंगारू टीम ने यह सीरीज गंवा दी हो, लेकिन कप्तान मैथ्यू वेड ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
आइए उनके भारत के खिलाफ टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
मौजूदा सीरीज में वेड का प्रदर्शन
सीरीज के पहले मैच में वेड की बल्लेबाजी नहीं आई थी। इसके बाद दूसरे टी-20 में उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए थे।
सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल (104*) के साथ मिलकर 91 रन की अटूट साझेदारी करते हुए जीत में भूमिका निभाई थी।
चौथे टी-20 में उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए थे, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए।
आंकड़े
भारत के खिलाफ अविश्वसनीय रहे हैं वेड के आंकड़े
वेड भारतीय टीम के खिलाफ 15 टी-20 मैचों में 465 रन बना चुके हैं। इस बीच वह 80 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगा चुके हैं।
केवल निकोलस पूरन (592), मैक्सवेल (554), आरोन फिंच (500) और जोस बटलर (475) ने ही भारत के खिलाफ टी-20 में उनसे अधिक रन बनाए हैं।
भारत के विरुद्ध वेड का औसत (66.42) और स्ट्राइक रेट (158.16) इन सभी खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे बेहतर है।
आंकड़े
भारत के खिलाफ पिछली 8 में से 5 पारियों में नाबाद रहे हैं वेड
वेड भारत के खिलाफ अपनी पिछली 8 टी-20 पारियों में से 5 में नाबाद रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
टी-20 प्रारूप में भारतीय टीम के खिलाफ उनके आखिरी आठ स्कोर 36*, 28*, 42*, 1, 43*, 45*, 80 और 58 हैं।
इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 174.34 और औसत 111 रहा है।
वह सीरीज के आखिरी टी-20 में भी अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय करियर
वेड के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
वेड ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 79 मैच खेले हैं, जिसमें 27.41 की औसत और 134.93 की स्ट्राइक रेट से 1,124 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 80 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक निकले हैं।
वेड ने अपना पहला टी-20 मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में खेला था।
वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस प्रारूप में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।