WWE छोड़कर AEW जा सकता है यह बड़ा सुपरस्टार
WWE को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग प्रमोशन कंपनी माना जाता है और इसे जल्दी कोई टक्कर नहीं दे पाता है। 2001 में बंद होने से पहले WCW ने WWE को कड़ी टक्कर दी थी और कई बार रेटिंग्स में उन्हें पछाड़ा भी था। 19 साल बाद एक बार फिर WWE को टक्कर मिल रही है और यह टक्कर ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) दे रहा है। कई सुपरस्टार्स के बाद एक और WWE सुपरस्टार AEW जा सकता है।
AEW जा सकते हैं WWE के भविष्य के हाल ऑफ फेमर
45 वर्षीय मैट हार्डी WWE के सबसे सफल टैग टीम रेसलर हैं और इसके अलावा उन्होंने सिंगल्स में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मेल्टजर की रिपोर्ट के अनुसार हार्डी AEW जाने के बेहद करीब हैं। मेल्टजर को रेसलिंग जगत की खबरें रखने के लिए जाना जाता है और WWE के लिए उनकी ज़्यादातर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं। AEW में पहले से ही कई WWE सुपरस्टार्स मौजूद हैं।
1 मार्च को खत्म होगा हार्डी का कॉन्ट्रैक्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्डी का WWE के साथ कॉन्ट्रेक्ट एक मार्च को खत्म हो जाएगा और उन्हें अब दोबारा साइन नहीं किया गया है। इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि हार्डी कंपनी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाएंगे। हार्डी अब तक कई बार सोशल मीडिया पर कंपनी छोड़ने का संकेत दे चुके हैं। उन्हें जिस तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है उसको लेकर वह काफी असंतुष्ट हैं।
2019 में हार्डी ने लड़े थे बेहद कम मुकाबले
हार्डी को 2019 में बेहद कम मुकाबले लड़ने का मौका दिया गया था और उनके असंतुष्ट होने का सबसे बड़ा कारण भी यही है। सात जून को सुपर शो डाउन पीपीवी के बाद हार्डी ने पूरे साल में केवल तीन मुकाबले ही लड़े थे। उन्हें पांच महीने तक कोई भी मुकाबला लड़ने का मौका नहीं मिला और फिर 25 नवंबर को वह रॉ में बडी मर्फी को चैलेंज करते दिखे थे।
WWE में लगभग दो दशक बिता चुके हैं हार्डी
WWE में हार्डी ने अपना डेब्यू 1994 में किया था और फिर 2004 तक वह कंपनी के साथ रहे। दो साल इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करने के बाद वह 2006 में फिर WWE वापस आए और फिर 2010 तक कंपनी में रहे। 2017 में हार्डी ने फिर से WWE में वापसी की है। उनके नाम WWE में टैग टीम डिवीजन में कुल 11 खिताब हैं। सिंगल्स में भी उन्होंने पांच चैंपियनशिप जीती हैं।