Page Loader
IPL 2019 Match 13: KXIP और DC में होगा जबरदस्त मुकाबला, संभावित टीम और ड्रीम इलेवन

IPL 2019 Match 13: KXIP और DC में होगा जबरदस्त मुकाबला, संभावित टीम और ड्रीम इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 31, 2019
08:15 pm

क्या है खबर?

IPL के 13वें मुकाबले में सोमवार को रात 08:00 बजे किंग्स इलेवन पंजाब अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी करेंगे। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और इस मुकाबले में दोनों ही विजयी लय जारी रखना चाहेंगे। दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में KKR को सुपर ओवर में मात दी तो वहीं पंजाब ने MI को हराया था। पढ़ें, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और बेस्ट ड्रीम इलेवन।

प्रदर्शन

मिला-जुला रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

इस सीजन पंजाब और दिल्ली दोनों ने ही जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दोनों को ही अपने अगले मुकाबले गंवाने पड़े। दिल्ली ने पहले मैच में मुंबई पर जीत हासिल की थी तो वहीं पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था। दूसरे मुकाबले में दिल्ली को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों तो वहीं पंजाब को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। दोनों ही टीमों शनिवार को अपने-अपने मैच जीते हैं और सोमवार को इनकी भिड़ंत शानदार होगी।

गेंदबाजी

पंजाब की गेेंदबाजी में हो सकता है बदलाव

पंजाब ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में मुरुगन अश्विन को मैदान में उतारने का फैसला लिया था और यह काफी सफल भी रहा था। मुरुगन अश्विन ने दो विकेट हासिल करके सीजन के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पंजाब के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं जिन्होंने तीन मैचों में तीन विकेट हासिल किये है और लगातार उनकी पिटाई हुई है। शमी की जगह अंकित राजपूत टीम में वापस आ सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली को जारी रखना होगा मोमेंटम

दिल्ली ने भले ही चेन्नई के खिलाफ मुकाबला गंवाया था, लेकिन मुंबई और कोलकाता के खिलाफ उन्होंने शानदार जीत हासिल की। मुंबई और कोलकाता दोनों के खिलाफ दिल्ली के बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी की थी। दिल्ली को अपना मोमेंटम बनाए रखने की जरूरत है। दिल्ली की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही काफी मजबूत है और समय-समय पर दोनों ही विभागों ने अपना काम बखूबी निभाया है। एक बार फिर पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और कगीसो रबाडा पर सबकी निगाहें रहेेंगी।

प्लेइंग इलेवन

DC और KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन

KXIP: क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज़ खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, आर अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, हारदस विल्यून, अंकित राजपूत और एंड्रू टाई। DC: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इंगराम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, हनुमा विहारी, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल और कगीसो रबाडा।

Dream XI

KXIP बनाम DC: हमारी बेस्ट Dream XI

5 बल्लेबाज: क्रिस गेल, डेविड मिलर, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर। विकेटकीपर: केएल राहुल। आलराउंडर: आर अश्विन। 4 गेंदबाज: हर्षल पटेल और मुरुगन अश्विन, कगीसो रबाडा और एंड्रू टाई। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।