प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर डर्बी में आमने-सामने होंगी यूनाइटेड और सिटी, पढ़ें मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
आज देर रात भारतीय समयानुसार 12:30 बजे मैनचेस्टर डर्बी में मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी आमने-सामने होंगी।
प्रीमियर लीग खिताब को लगातार दूसरे साल जीतने के लिहाज से सिटी के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है तो वहीं यूनाइटेड भी लगातार हार झेलने के बाद खुद को साबित करना चाहेगी।
मुकाबला बेहद बेहतरीन होने की पूरी संभावना है।
पढ़ें, दोनों टीमों की राइवलरी, मैच प्रीव्यू और कुछ दिलचस्प आंकड़ों के बारे में।
राइवलरी
1881 से चली आ रही है मैनचेस्टर डर्बी
मैनचेस्टर की दोनों टीमें यूनाइटेड और सिटी के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों को मैनचेस्टर डर्बी के नाम से जाना जाता है।
इस डर्बी की शुरुआत 1881 में हुई थी और अब तक कुल मिलाकर इन टीमों ने 177 मुकाबले खेले हैं।
177 में से 73 डर्बी मुकाबले जीतने वाली यूनाइटेड शुरुआत के समय में हावी रही थी, लेकिन सिटी ने भी 52 मुकाबले जीते हैं और पिछले कुछ सालों में अच्छी वापसी दिखाई है।
जानकारी
अगुएरो के पास है रूनी से आगे निकलने का मौका
मैनचेस्टर डर्बी में सबसे ज़्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड पूर्व यूनाइटेड खिलाड़ी वेन रूनी (11) के नाम था जिसकी बराबरी सर्जियो अगुएरो कर चुके हैं। यदि अगुएरो एक गोल और दाग देते हैं तो वह डर्बी मेें सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
खिताब
प्रीमियर लीग खिताब के नजरिए से अहम है ये मुकाबला
फिलहाल लिवरपूल अंक तालिका में पहले स्थान पर है और उनके पास 88 प्वााइंट हैं, लेकिन 86 अंक रखने वाली सिटी ने उनसे एक मुकाबला कम खेला है।
यदि सिटी पूरे तीन अंक हासिल करती है तो उसे लिवरपूल पर एक अंक की बढ़त मिल जाएगी।
दूसरी ओर छठे स्थान पर मौजूद यूनाइटेड को भी टॉप-4 में फिनिश करने के लिए इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करने होंगे।
यूनाइटेड
कई समस्याओं से जूझ रही है यूनाइटेड
बार्सिलोना के खिलाफ क्वार्टर फाइनल से नॉकआउट होने के बाद एवर्टन के खिलाफ 4-0 की शर्मनाक हार झेलने वाली यूनाइटेड समस्याओं से घिरी है।
फ्रंटलाइन पर खिलाड़ी संघर्ष कर रहे हैं तो वहीं पॉल पोग्बा की फॉर्म टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है।
टीम के डिफेंस से भी लगातार चूक हो रही है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है और उनका टॉप-4 में फिनिश कर पाना भी मुश्किल लग रहा है।
सिटी
प्रचंड फॉर्म में है सिटी
भले ही सिटी चैंपियन्स लीग से नॉकआउट हो चुकी है, लेकिन प्रीमियर लीग में वे प्रचंड फॉर्म में हैं।
आर्सनल को 3-1, चेल्सी को 6-0 और टॉटन्हेम को 1-0 से हराने वाली सिटी ने अपने पिछले नौ प्रीमियर लीग मुकाबले लगातर जीते हैं।
सिटी के अटैक, मिडफील्ड और डिफेंस, हर विभाग के खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
काफी अटैकिंग फुटबॉल खेलने वाली सिटी को रोकना किसी भी टीम के लिए मुश्किल काम है।
जानकारी
मैच का समय और टीवी इंफो
मैनचेस्टर डर्बी भारतीय समयानुसार आज देर रात 12:30 से शुरु होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के सिलेक्ट एचडी नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे हॉटस्टार प्रीमियम और जियो टीवी एप पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।