#ChampionsLeague: बार्सिलोना से पार पाने उतरेगी मैनचेस्टर यूनाइटेड, मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश और टीवी इंफो
चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल का दूसरा लेग आज खेला जाएगा जिसमेें बार्सिलोना अपने घर में मैनचेस्टर यूनाइटेड को होस्ट करेगी। युवेंटस भी अपने घर में अयैक्स को होस्ट करने के लिए तैयार है। पहले लेग में बार्सिलोना ने यूनाइटेड को 1-0 से हराया था। अयैक्स के खिलाफ युवेंटस को 1-1 का ड्रॉ खेलना पड़ा था। कुल मिलाकर दोनों मुकाबलों के सेकेंड लेग काफी रोचक होने वाले हैं। पढ़ें, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और संभावित एकादश के बारे में।
नहीं मौजूद होंगे यूनाइटेड के कुछ अहम खिलाड़ी
अपने घर में पहला लेग 1-0 से गंवाने वाली यूनाइटेड के लिए अवे लेग में और भी दिक्कतें हो सकती हैं। एरिक बाई और एंटोनिया वलेंसिया लंबे समय से चोट के कारण बाहर हैं। एंडर हरेरा भी चोटिल हो गए हैं और दूसरे लेग के लिए मौजूद नहीं होंगे। इसके अलावा इस सीजन गजब का प्रदर्शन करने वाले ल्यूक शॉ को येलो कार्ड मिल चुका है जिसकी वजह से वो क्वार्टर फाइनल का सेकेंड लेग मिस करेंगे।
बार्सिलोना ने की है भरपूर तैयारी!
यूनाइटेड के खिलाफ मैच के बाद बार्सिलोना ने ला-लीगा मुकाबले के लिए कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया था। लियोनल मेसी, सर्जी रॉबर्टो और इवान रैकिटच चोटिल थे जिसके कारण उन्हें आराम दिया गया था। यूनाइटेड के खिलाफ मुकाबले के लिए सभी खिलाड़ियों के फिट होने की उम्मीद है। लुइस सुआरेज़ को पूरी तरह आराम दिया गया था तो वहीं जॉर्डी अल्बा और फिलिपे कुटीनियो को केवल 30 मिनट के लिए मैदान में उतारा गया था।
संभावित एकादश और टीवी इंफो
बार्सिलोना: मार्क आंद्रे टेर स्टेगन, नेल्सन सेमेडो, क्लिमेन लेंगलेट, गेरार्ड पीके, जॉर्डी अल्बा, सर्जियो बुस्केट्स, इवान रैकिटिच, ऑर्थर, फिलिपे कुटीनियो, लुइस सुआरेज़, लियोनल मेसी। मैनचेस्टर यूनाइटेड: डेविड डे हेया, मैटियो डरमियान, क्रिस स्मालिंग, विक्टर लिंडेलोफ, एश्ले यंग, नेमन्या मैटिच, पॉल पोग्बा, विक्टर मैक्टोमिनी, जेसी लिंगार्ड, मार्कश रैशफोर्ड, रोमेलू लुकाकू। मुकाबले को भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे सोनी टेन स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा सोनीलिव एप पर इसे लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।
युवेंटस के सामने होगी युवा अयैक्स की चुनौती
अयैक्स बनाम युवेंटस का पहला लेग 1-1 से ड्रॉ रहा था और सेकेंड लेग के बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। युवा अयैक्स की टीम ने रियल मैड्रिड को नॉकआउट करके बता दिया था कि उन्हें हल्के में लेने की भूल करना किसी बी टीम को भारी पड़ सकता है। जिस तरह से पहले लेग का खेल हुआ था उससे दूसरे लेग के इस सीजन का बेस्ट गेम होने की उम्मीद की जा सकती है।