Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

प्रो कबड्डी लीग 2019: बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स मुकाबले का प्रीव्यू और Dream 11

लेखन Neeraj Pandey
Jul 21, 2019
11:51 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज शाम 7:30 बजे भारतीय समयानुसार बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) का सामना गुजरात फॉर्च्यूजॉयंट्स (Gujarat Fortunegiants) से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु ने अपने पहले मुकाबले में ही पटना पाइरेट्स (Patna Pirats) को हराया है। गुजरात जीत के साथ सातवें सीजन की शुरुआत करना चाहेगा साथ ही पिछले सीजन के फाइनल में बेंगलुरु के खिलाफ मिली हार उन्हें भूली नहीं होगी। मुकाबले की अहम बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और Dream 11.

मजबूती

डिफेंस है गुजरात की मजबूत कड़ी

गुजरात को प्रो कबड्डी लीग में खेलते हुए मात्र 2 सीजन हुए हैं और दोनों ही सीजन उन्होंने फाइनल गंवाया था। रोहित कुमार की अगुवाई में खेलने वाली गुजरात की मजबूत कड़ी उनका शानदार डिफेंस है। परवेश भैंसवाल पिछले सीजन दूसरे सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे थे। इसके अलावा रुतुराज कोरावी और सुमित मलिक जैसे खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं।

गुजरात

इस सीजन मजबूत है गुजरात की रेडिंग

पिछले सीजन रेडिंग में गुजरात की आधी से ज़्यादा जिम्मेदारी सचिन ने उठा रखी थी और उन्हें थोड़ा सपोर्ट प्रपंजन से मिलता था। हालांकि, इस सीजन प्रपंजन तो टीम में नहीं हैं, लेकिन अबोफजल मघसूद्लू और मोरे जीबी जैसे रेडर्स के आने के बाद टीम की रेडिंग जरूर मजबूत हुई है। रोहित गुलिया और विनोद कुमार जैसे अनुभवी ऑलराउंडर्स भी टीम में मौजूद हैं।

बेंगलुरु

पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ने दिखाया ऑलराउंडर परफॉर्मेंस

बेंगलुरु ने पहले मुकाबले में पटना को बेहद करीबी मुकाबले में हराया और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन का नजारा पेश किया। डिफेंस में अमित शेरॉन ने हाई फाइव लिया तो वहीं आशीष सांगवान और महेन्द्र सिंह ने भी 4-4 प्वाइंट हासिल किए। पवन सहरावत (9) और रोहित (4) की जोड़ी ने मिलकर कुल 13 रेडिंग प्वाइंट हासिल किए। डिफेंडिंग चैंपियन्स ने दिखा दिया है कि इस सीजन वे मजबूती के साथ अपने खिताब का बचाव करेंगे।

Dream 11

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स: हमारी बेस्ट Dream 11 टीम

रेडर: पवन सहरावत, अबोफजल मघसूद्लू और सचिन तंवर। ऑलराउंडर: मोहम्मद शाजिद हुसैन। डिफेंडर: परवेश भैंसवाल, रुतुराज कोरावी और अमित शेरॉन। इस मैच को रविवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।