टी-20 विश्व कप के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के हेडकोच पद को छोड़ देंगे मार्क बाउचर
दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के हेडकोच मार्क बाउचर टी-20 विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ देंगे। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी है और इसके बाद बाउचर ने टीम मैनेजमेंट को अपने फैसले के बारे में बता दिया है। बाउचर दिसंबर 2019 में टीम के हेडकोच बने थे।
खुशी है कि कम से कम टी-20 विश्व कप तक साथ रहेंगे बाउचर- CSA CEO
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के CEO फोलेत्सी मोसेकी ने बताया कि उन्हें बाउचर के जाने की खबर सुनकर काफी आश्चर्य हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, "वह कुछ अन्य चीजों में हाथ आजमाना चाहते हैं। हम इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि कम से कम वह टी-20 विश्व कप तक हमारे साथ बने रहेंगे। पिछले तीन सालों में हेडकोच के रूप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को जो योगदान दिया है उसके लिए हम उन्हें धन्यवाद कहना चाहेंगे।"
बाउचर की कोचिंग में अच्छा रहा दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
बाउचर की कोचिंग में दक्षिण अफ्रीका ने 20 में से 11 टेस्ट मैच जीते हैं जिसमें इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिली 2-1 की जीत भी शामिल है। नौ में उन्हें हार मिली है। वनडे में टीम ने 25 में से 12 मैच जीते और नौ गंवाए हैं जबकि चार का परिणाम नहीं निकला है। टी-20 में टीम को 42 में से 23 में जीत और 18 में हार मिली है।
MI केपटाउन के कोच बन सकते हैं बाउचर
मार्क बाउचर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम का साथ छोड़ने के पीछे कुछ अन्य चीजों में हाथ आजमाने का कारण बताया है। ऐसा माना जा रहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रहे टी-20 लीग में MI केपटाउन टीम के हेड कोच के रूप में दिखाई दे सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका अंतरिम हेड कोच नियुक्त करने की कोशिश करेगा।
बाउचर की नियुक्ति पर हुआ था विवाद
मार्क बाउचर को जब दक्षिण अफ्रीकी टीम का हेडकोच बनाया गया था तो काफी विवाद खड़ा हुआ था क्योंकि हेडकोच पद के लिए कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया गया था। बाउचर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के पहले ब्लैक हेडकोच एनोच न्क्वे की जगह ली थी। बाउचर को टीम का हेडकोच बनाने में पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का अहम योगदान था क्योंकि वह उस समय डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट थे।