Page Loader
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: मार्क अडेयर ने चटकाए 3 विकेट, जानिए आंकड़े
अडेयर ने की शानदार गेंदबाजी (फोटो: ट्विटर/@ICC)

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: मार्क अडेयर ने चटकाए 3 विकेट, जानिए आंकड़े

Mar 31, 2023
03:18 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क अडेयर ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की है। अडेयर ने अपने 4 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए। इनमें से 12 रन उन्होंने अपने आखिरी ओवर में खर्च किए थे। वर्तमान सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में कुल 5 विकेट हासिल किए हैं। पहले 2 मैचों में उन्हें 1-1 विकेट मिला था।

उपलब्धि

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले आयरिश गेंदबाज हैं अडेयर

27 साल के अडेयर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आयरलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 64 मैचों में 20.81 की औसत के साथ 85 विकेट चटकाए हैं। 23 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। अडेयर के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले आयरिश गेंदबाज जॉर्ज डॉकरेल हैं। डॉकरेल ने 118 मैचों में 22.62 की औसत के साथ 81 विकेट लिए हैं।

करियर

ऐसा रहा है अडेयर का वनडे और टेस्ट करियर

अडेयर अब तक आयरलैंड के लिए 1 टेस्ट और 32 वनडे मुकाबले भी खेल चुके हैं। इकलौते टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट चटकाने के साथ 11 रन भी बनाए थे। वनडे में उन्होंने 34 विकेट लिए हैं जिसमें 19 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वनडे में उन्होंने बल्ले से 18.27 की औसत के साथ 274 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक का रहा है।