LOADING...
मनु भाकर ने जीता शूटिंग विश्व कप में कांस्य पदक, अच्छी नहीं रही थी शुरुआत
मनु भाकर ने जीता कांस्य (फोटो: ट्विटर/@realmanubhaker)

मनु भाकर ने जीता शूटिंग विश्व कप में कांस्य पदक, अच्छी नहीं रही थी शुरुआत

Mar 25, 2023
06:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ISSF पिस्टल/राइफल विश्व कप में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में यह पदक जीता है। हालांकि, वह अपने फेवरिट इवेंट एयर पिस्टल में कोई भी पदक नहीं जीत पाई थीं। इस विश्व कप में यह भारत का सातवां पदक है। 2 बार विश्व कप पदक जीत चुकी भाकर ने शुक्रवार को अच्छी शुरुआत की थी और शनिवार को पदक वाले राउंड में जगह बनाई थी।

प्रदर्शन

ऐसा रहा भाकर का प्रदर्शन

शनिवार को रैपिड राउंड में भाकर ने 98, 99 और 97 की सुपर सीरीज के साथ 294 का स्कोर किया और रैंकिंग राउंड में जगह बनाई। रैंकिंग मैच 1 में उन्होंने तीसरे क्वालीफायर के रूप में पदक राउंड में जगह बनाई थी। पदक के लिए मुकाबला काफी कड़ा रहा जिसमें जर्मनी की डोरीन वेन्नेकांप ने 30 प्वाइंट के साथ स्वर्ण जीता। चीन की जियु डू ने 29 प्वाइंट के साथ रजत पर अपना कब्जा जमाया।