सीजन के अंत में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ रहे हैं हरेरा, PSG जाने की है उम्मीद

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने घोषणा कर दी है कि उनके मिडफील्डर एंडर हरेरा सीजन के अंत में क्लब छोड़ रहे हैं। हरेरा का कॉन्ट्रैक्ट इस सीजन के अंत में खत्म हो रहा है और वह क्लब के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में असफल रहे हैं। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि हरेरा लिगे-1 क्लब पेरिस सेंट जर्मन जाने वाले हैं। जानें, क्या है पूरी खबर।
हरेरा 30 साल के हो चुके हैं और यूनाइटेड के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट के लिए उन्होंने 2 लाख पौंड प्रति सप्ताह की सैलरी की मांग की थी। यूनाइटेड ने हरेरा को इतनी ज़्यादा सैलरी नहीं देने का निर्णय लिया जिसके बाद उनका क्लब छोड़ना पक्का हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो हरेरा लगभग 25 मिलियन पौंड में पेरिस सेंट जर्मन को ज्वाइन कर सकते हैं।
हरेरा ने यूनाइटेड का गुणगान करते हुए कहा कि क्लब उनके दिल में बसा हुआ है और इस क्लब के फैन अपने खिलाड़ियों को हमेशा याद रखते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा, "जब भी फैंस मेरा नाम चिल्लाते थे तो मुझे स्पेशल फील होता था। मैं क्लब का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा था। मैंने क्लब की जर्सी में जो लगभग 200 मैच खेले हैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा। "
2014 में यूनाइटेड ने हरेरा को एथलेटिक बिल्बाओ से 36 मिलियन यूरो में खरीदा था और अब तक वह क्लब के साथ EFL कप, FA कप और यूरोपा लीग जीत चुके हैं। हरेरा ने पांच साल के यूनाइटेड करियर में 180 से ज़्यादा मुकाबले खेले हैं। 2016-17 सीजन में हरेरा को क्लब का प्लेयर ऑफ द सीजन भी चुना गया था। इसके अलावा हरेरा ने FA कम्यूनिटी शील्ड भी जीती थी।