#LaLiga: बार्सिलोना की मुसीबत और बढ़ी, एक और स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
बार्सिलोना के लिए यह सीजन थोड़ा बुरा चल रहा है। सीजन की शुरूआत बढ़िया तरीके से करने वाली बार्सिलोना चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। बुधवार की रात कोपा डेल रे के राउंड ऑफ 32 मुकाबले में कल्चरल लिओन्सा के खिलाफ बार्सिलोना की 4-1 की जीत के दौरान मैल्कम चोटिल हो गए। ब्राज़ीली खिलाड़ी मैल्कम सूजे हुए घुटने के साथ मैदान से बाहर गए और अब मेडिकल रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गहरी है।
बार्सिलोना के पास है चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट
बार्सिलोना ने नए साल के पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट तैयार कर ली है। सेंटर बैक सैमुअल उमतिति लंबे समय से चोटिल हैं। फुलबैक और मिडफील्ड दोनों जगहों पर खेल सकने वाले सर्जी रॉबर्टो भी चोट के कारण बाहर हैं। अर्टुरो विडाल, ऑर्थर और रफीनिया के रूप में तीन मिडफील्डर भी चोटिल हैं। रफीनिया की चोट सबसे ज्यादा गंभीर है। फारवर्ड खिलाड़ी लुइस सुआरेज़ भी चोटिल होकर टीम से बाहर हैं। मैल्कम इस लिस्ट का नया नाम हैं।
मैल्कम का फुटबॉल करियर
कोरिनथियांस के साथ 2008 में अपना यूथ करियर शुरु करने वाले मैल्कम ने उसी क्लब के साथ अपना प्रोफेशनल डेब्यू 2014 में किया। 2016 में मैल्कम लिगे-1 साइड बोर्डियाक्स चले आए, जहां उन्होंने तीन सीजन में कुल 96 मुकाबले खेले और 23 गोल दागे।
बार्सिलोना में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं मैल्कम
इसी सीजन लिगे-1 साइड बोर्डियाक्स से €4.1 करोड़ में बार्सिलोना आने वाले मैल्कम फिलहाल टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक बार्सिलोना के लिए कुल नौ मुकाबले ही खेले हैं। टीम में लियोनल मेसी, लुइस सुआरेज़ और उनके हमवतन फिलिपे कुटीनियो के मौजूद होने की वजह से उनको लिमिटेड टाइम दिया जा रहा है। बार्सिलोना के लिए खेले नौ मुकाबलों में मैल्कम ने दो गोल दागे हैं।