Page Loader
कोच जयवर्धने ने बताया, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की सफलता का राज

कोच जयवर्धने ने बताया, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की सफलता का राज

लेखन Neeraj Pandey
May 03, 2020
01:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने लीग में ढेर सारी सफलता हासिल की है और सबसे ज़्यादा चार बार खिताब जीतने वाली टीम है। गौरतलब है कि मुंबई ने चारो खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीते हैं। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने इस टीम के कोच हैं और उनकी कोचिंग में टीम दो बार चैंपियन बन चुकी है। जयवर्धने ने अब मुंबई की सफलता का राज बताया है।

सफलता का राज

अनुभवी खिलाड़ी हैं सफलता का राज- जयवर्धने

जयवर्धने का कहना है कि वह सबको प्रोसेस में शामिल रखना चाहते हैं और साथ ही उनकी टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास केवल तीन-चार युवा खिलाड़ी ही होते हैं, लेकिन वे भी ज़्यादा फर्स्ट-क्लास मैच खेलकर परिपक्व हो चुके होते हैं। हम सभी को योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। कप्तान के लिए ज़्यादा से ज़्यादा आइडिया मिलना अच्छी बात होती है।"

टीम कल्चर

टीम कल्चर बनाना जरूरी- जयवर्धने

बड़े ईगो वाले खिलाड़ियों के बारे में जयवर्धने ने कहा कि सभी के साथ प्रोफेशनल व्यवहार किया जाना चाहिए और इज्जत देकर टीम कल्चर बनाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "एक बार आप यह कल्चर बना देंगे तो फिर किसी के लिए इसके आगे जाना मुश्किल हो जाएगा। यदि आपने टीम का माहौल नहीं बनाया है तो फिर दिक्कत हो सकती है क्योंकि फिर कोई बाउंड्री नहीं रहेगी और खिलाड़ी बिखर सकते हैं।"

सपोर्ट

हमेशा करता हूं खिलाड़ियों को सपोर्ट- जयवर्धने

जयवर्धने ने ड्रेसिंग रूम पर अपने कंट्रोल को लेकर बेहद साफ जवाब दिया और कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा, "मैं जो भी करता हूं उसमें काफी ईमानदार रहता हूं। मेरे लिए कुछ भी पर्सनल नहीं है। यदि पारदर्शिता है और कोई एजेंडा नहीं है तो खिलाड़ी जरूर समझ जाएगा। कप्तान या कोच हर भूमिका में मैं खिलाड़ियों को बैक करता हूं। मैं हमेशा खिलाड़ियों की साइड होता हूं।"

बेंच स्ट्रेंथ

मुंबई के पास रह चुके हैं क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गज

पहले सीजन से लेकर 2011 तक 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के लिए खेला और उसके बाद से भी वह टीम के साथ लगातार जुड़े हैं। रिकी पोंटिंग टीम के लिए खेलने के साथ ही टीम के कोच भी रह चुके हैं। जहीर खान, शेन बॉन्ड और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज मुंबई के लिए कोच की भूमिका में दिख चुके हैं। फिलहाल रोहित शर्मा, केरान पोलार्ड और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज मुंबई के अहम खिलाड़ी हैं।