
महेला जयवर्धने ने बताया क्यों टी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है भारत
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 में अब अधिक समय नहीं बचा है और सभी टीमें इसकी तैयारी में लग चुकी हैं। भारत को हमेशा बड़े टूर्नामेंट्स में दावेदार के रूप में देखा जाता है और इस बार भी इसमें कोई परिवर्तन नहीं है।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को भी भारत पर भरोसा है और उन्होंने कुछ कारण गिनाए हैं जिनसे उन्हें लगता है कि विश्व कप में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।
बयान
बुमराह की वापसी देगी भारत को मजबूती- जयवर्धने
विश्व कप की टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी से जयवर्धने काफी खुश हैं और उनका मानना है कि विश्व कप में बुमराह भारत के लिए अहम साबित होंगे।
जयवर्धने ने कहा, "बुमराह का नहीं होना बड़ी बात थी। वह नई गेंद के साथ ही अंत के ओवर्स में भी टीम के लिए शानदार काम करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनकी मौजूदगी भारतीय टीम को सेटल करने का काम करेगी।"
एक्स-फैक्टर
कोहली हो सकते हैं भारत के एक्स-फैक्टर- जयवर्धने
हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में कोहली का बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने लगभग तीन साल का इंतजार खत्म करते हुए शतक लगाया था।
जयवर्धने ने कहा, "एशिया कप में उन्होंने दिखाया कि उनकी क्षमता क्या है। बल्लेबाजी क्रम में इस तरह की स्थिरता और कोहली जैसे खिलाड़ी पर भरोसा भारत के लिए विश्व कप में सबसे बड़ी चीज होने वाली है।"
एशिया कप 2022
एशिया कप में फिर दिखा कोहली का पुराना अंदाज
कोहली ने हाल ही में एशिया कप 2022 में जमकर रन बनाए। वे टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली ने पांच मैचों की पांच पारियों में 92.00 की औसत से 276 रन बनाए।
एशिया कप में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जमाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने 66 गेंदों में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। वे टूर्नामेंट में दो बार नाबाद भी रहे।
जसप्रीत बुमराह
जुलाई से क्रिकेट नहीं खेले हैं बुमराह
बुमराह जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे। पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते वह मैदान से दूर हैं। बुमराह को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था।
BCCI ने एशिया कप टीम की घोषणा करते समय उनके चोटिल होने की जानकारी दी थी। फिलहाल उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए चुना गया है और वह दमदार वापसी करना चाहेंगे।