रणजी ट्रॉफी, पहला सेमीफाइनल: मध्य प्रदेश बनाम बंगाल मुकाबले का प्रीव्यू और अहम आंकड़े
भारत के घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी अपनी समाप्ति की ओर है। वर्तमान रणजी सत्र (2022-2023) के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार से शुरू होंगे। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम का सामना बंगाल क्रिकेट टीम से होगा। मध्य प्रदेश की कमान आदित्य श्रीवास्तव के हाथों में है वहीं बंगाल की कप्तानी मनोज तिवारी कर रहे हैं। आइए दोनों टीमों से जुड़ी खास बातें जानते हैं।
बेहद संतुलित है मध्य प्रदेश की टीम
मध्य प्रदेश टीम के लिए इस सीजन में हिमांशु मंत्री, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार ने 500 से अधिक रन बनाए हैं। गेंदबाजी में आवेश खान, कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन लगातार कमाल का प्रदर्शन करते हुए विरोधियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। संभावित एकादश: यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), शुभम शर्मा, हर्ष गवली, आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), रजत पाटीदार, अनुभव अग्रवाल, सारांश जैन, आवेश खान, गौरव यादव, कुमार कार्तिकेय।
शानदार लय में हैं बंगाल के बल्लेबाज
बंगाल टीम की ताकत उसकी बल्लेबाजी है। अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप कुमार और अनुस्तुप मजूमदार इस सीजन में 500 से अधिक रन बना चुके हैं। कप्तान मनोज तिवारी की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। गेंदबाजी में शाहबाज अहमद और आकाश दीप शानदार लय में हैं। संभावित एकादश: अभिमन्यु ईश्वरन, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप, आकाश घटक, अनुस्तुप मजूमदार, इशान पोरेल, काजी सैफी, मनोज तिवारी (कप्तान), मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद, सुदीप कुमार घरामी।
मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को हराकर किया था सेमीफाइनल में प्रवेश
मध्य प्रदेश (पहली पारी- 228, दूसरी पारी- 245/5) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम (पहली पारी- 379, दूसरी पारी- 93) को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री ली थी। सेमीफाइनल तक के सफर में मध्य प्रदेश (पांच जीत और एक ड्रॉ) ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इस सीजन में मंत्री (आठ मैच, 558 रन) टीम के सबसे सफल बल्लेबाज और आवेश (आठ मैच, 36 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
बंगाल ने क्वार्टर फाइनल में झारखंड को दी थी शिकस्त
बंगाल (पहली पारी- 328, दूसरी पारी- 69/1) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड क्रिकेट टीम (पहली पारी- 173, दूसरी पारी- 221) को लगभग एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल तक के सफर में बंगाल ने चार मैच जीते और दो मैच ड्रॉ खेले थे। इस सीजन में ईश्वरन (छह मैच, 738 रन) टीम के सबसे सफल बल्लेबाज और आकाश दीप (आठ मैच, 31 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
मध्य प्रदेश (पूर्व में होल्कर) की टीम ने कुल पांच बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है, वहीं सात बार टीम उपविजेता रही है। आखिरी बार मध्य प्रदेश 2022 में विजेता रही थी। दूसरी तरफ बंगाल टीम ने केवल दो बार खिताबी जीत हासिल की है। खास बात ये है कि टीम 12 बार उपविजेता रही है। अंतिम बार टीम ने खिताब जीत का स्वाद 1990 में रखा था।