LSG बनाम DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन और अन्य अहम बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत हो रही है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। 2017 के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में IPL के मुकाबले खेले जा रहे हैं। आखिरी बार 2017 में गुजरात लायंस ने कानपुर में मुकाबले खेले थे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
LSG की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, क्रुणाल पांड्या, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई और आवेश खान। DC की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, राइली रोशू, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, खलील अहमद, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
LSG के इम्पैक्ट प्लेयर्स: यश ठाकुर, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, डेनिएल सैम्स। DC के इम्पैक्ट प्लेयर्स: अमन खान, प्रवीण दुबे, मनीष पांडे, ललित यादव और अभिषेक पोरेल।
मैच से जुड़े अहम आंकड़े
लखनऊ और दिल्ली के बीच लीग में अब तक कुल 2 बार आमना-सामना हुआ है और दोनों ही बार लखनऊ ने बाजी मारी है। राहुल ने पिछले 10 IPL मैच में 137.50 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हैं। वार्नर ने पिछले 10 मैच में 159.56 की स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं। इन 2 बल्लेबाजों पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंडर विकल्प में अहम साबित हो सकते हैं।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट?
इकाना की पिच में हल्की घास छोड़ी गई है, लेकिन यह गुच्छों में देखने को मिल रही है। कहीं पर घास है तो वहीं कहीं पर पिच एकदम साफ है। गेंद के फंसकर आने की संभावना है। साइड की बाउंड्री काफी छोटी है और ये केवल 65 एवं 62 मीटर की हैं। हालांकि, सामने की बाउंड्री 77 मीटर की है। पिच से अच्छी गति और उछाल मिलने की पूरी उम्मीद है।