IPL 2024: LSG बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 7 अप्रैल को खेला जाएगा।
LSG ने 3 मुकाबले खेले हैं। 2 मैच में उन्हें जीत मिली है और 1 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
GT ने इस सीजन 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 मैच में उसे जीत और 2 मैच में हार मिली है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
LSG के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी
GT और LSG के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मुकाबलों में GT को जीत मिली है। एक भी मुकाबला LSG अपने नाम नहीं कर पाई है।
IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। पहला मैच GT ने 7 रन से जीता था और दूसरा मुकाबला उन्होंने 56 रन से अपने नाम किया था।
IPL 2022 में पहला मैच GT ने 5 विकेट और दूसरा मैच 62 रन से अपने नाम किया था।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है LSG
LSG की टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। आयुष बडोनी की जगह दीपक हुड्डा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आयुष को IPL 2024 में लगातार मौके मिले हैं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल को टीम में बने रहने के लिए एक अच्छी पारी खेलनी होगी।
संभावित एकादश: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक और मयंक यादव।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है GT
GT के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अभी तक इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल एक और बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
LSG- आयुष बडोनी, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़ और के गौतम। GT- साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल और साई किशोर।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
पूरन ने पिछले 10 मैच में 160.89 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं। डिकॉक ने पिछले 7 मुकाबले में 140.29 की स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए हैं।
शुभमन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 172.05 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं। सुदर्शन के बल्ले से पिछले 7 मैच में 346 रन बनाए हैं।
नवीन ने पिछले 7 मैच में 11 विकेट झटके हैं। मोहित ने पिछले 10 मैच में 22 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), केएल राहुल और निकोलस पूरन।
बल्लेबाज: केन विलियमसन, शुभमन गिल (उपकप्तान) और साई सुदर्शन।
ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस और अजमतुल्लाह उमरजई
गेंदबाज: राशिद खान, नवीन उल हक और मयंक यादव।
LSG और GT के बीच होने वाला यह मैच 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।