
LSG बनाम CSK: ऋषभ पंत ने IPL 2025 में अपना पहला अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आखिरकार ऋषभ पंत के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली। उन्होंने 30वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 63 रन बनाए।
उनकी पारी की मदद से LSG ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 166/7 का स्कोर बनाया।
यह उनके IPL करियर का 19वां और मौजूदा सीजन का पहला अर्धशतक रहा।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही पंत की बल्लेबाजी
जब LSG ने 23 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब पंत क्रीज पर आए।
उन्होंने CSK की सधी हुई गेंदबाजी के सामने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह पारी के आखिरी ओवर के दौरान पथिराना की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।
आंकड़े
ऐसा है पंत का IPL करियर
पंत ने अब तक IPL में कुल 118 मुकाबले खेले और इसकी 116 पारियों में 34.55 की औसत और 147.08 की स्ट्राइक रेट से 3,386 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है।
मौजूदा सीजन में उन्होंने 6 पारियों में 17.16 की निराशाजनक औसत के साथ 103 रन बनाए हैं।
लेखा-जोखा
CSK को दिया 167 रन का लक्ष्य
LSG ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। LSG से पंत के अलावा मिचेल मार्श ने 25 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली।
वहीं, आखिरी ओवरों के दौरान अब्दुल समद ने 11 गेंदों में 20 रन की उपयोगी पारी खेली।
LSG के शीर्षक्रम में पंत और मार्श को छोड़कर अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
CSK से रविंद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए।