Page Loader
इंटरनेशनल क्रिकेट में सुरेश रैना के नाम हैं ये बड़े रिकार्ड्स

इंटरनेशनल क्रिकेट में सुरेश रैना के नाम हैं ये बड़े रिकार्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Aug 14, 2021
12:29 pm

क्या है खबर?

2005 में भारत के लिए अपना करियर शुरु करने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने बीते साल 15 अगस्त की शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब उन्हें संन्यास लिए हुए एक साल बीत गए हैं। रैना ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के संन्यास के दिन ही क्रिकेट को अलविदा कहा था। एक नजर डालते हैं हरफनमौला रैना द्वारा भारतीय टीम के साथ बनाए गए अदभुत रिकॉर्ड्स पर।

तीनो फॉर्मेट में शतक

तीनो फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं रैना

सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशल शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 2008 में अपना वनडे टेस्ट शतक लगाया था। 2010 टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना इकलौता टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाया था। उसी साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए रैना ने डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाया और तीनो फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने।

टी-20 और वनडे

टी-20 और वनडे में रैना के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स

भारत के लिए टी-20 में कप्तानी करने वाले रैना सबसे युवा खिलाड़ी है। रैना टी-20 और वनडे विश्व कप में शतक बनाने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं। वनडे में रैना ने 55 बार रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में रैना के नाम 2 शतक और 13 अर्धशतक हैं। रैना टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ हैं।

क्या आप जानते हैं?

कैच लेने के मामले में भी अव्वल रहे हैं रैना

रैना (102) वनडे में 100 या उससे ज़्यादा कैच लेने वाले पांचवें भारतीय हैं। 78 टी-20 मैच खेलने वाले रैना ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा 42 कैच लिए हैं। विराट कोहली (41) दूसरे और रोहित शर्मा (40) तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

डेब्यू टेस्ट में शतक

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 12वें भारतीय हैं रैना

2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में ही रैना ने 120 रनों की जोरदार पारी खेली थी। इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बने थे। 18 टेस्ट के करियर में यह रैना का इकलौता शतक रहा और उन्होंने इसके अलावा सात अर्धशतक भी लगाए। अब तक कुल 15 बल्लेबाज भारत के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगा चुके हैं।

रन और स्ट्राइक रेट

वनडे में रन और स्ट्राइक रेट के मामले में रैना के रिकॉर्ड्स

226 वनडे मैचों में रैना ने 5,615 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के लिए 5,000 या उससे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले रैना नौवें बल्लेबाज हैं। कुल 12 बल्लेबाज अब तक ऐसा कर चुके हैं। जुलाई 2018 में आखिरी मुकाबले खेलने के बावजूद रैना 200 से ज़्यादा वनडे खेल चुके भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे सबसे ज़्यादा (93.50) स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज हैं।

साझेदारी

टी-20 में दो रिकॉर्ड साझेदारी में शामिल रहे हैं रैना

जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में रैना ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की थी। अब भी यह टी-20 इंटरनेशनल में तीसरे विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा रैना (61*) ने फरवरी 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में आठवें विकेट के लिए हरभजन सिंह (21) के साथ भारत की सबसे बड़ी 61 रनों की साझेदारी की थी।