टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच होने वाले चौथे टेस्ट में कंगारू टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर दी है। टीम के लिए सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे। उनकी उम्र सिर्फ 19 साल और 84 दिन की है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अपना पहला मुकाबला 2023 में ही खेला था। इसके उलट आइए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।
जेम्स साउथर्टन (49 साल 119 दिन)
सूची में पहले स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जेम्स साउथर्टन हैं। उन्होंने 49 साल और 119 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट साल 1877 में खेला था। उन्होंने मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। मेलबर्न में खेले गए उस टेस्ट मैच में साउथर्टन ने दोनों पारियों को मिलाकर 3 विकेट लिए थे। वह इंग्लैंड के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेल पाए थे और इस दौरान 7 विकेट लेने में सफल रहे थे।
मीरान बख्श (47 साल 284 दिन)
सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मीरान बख्श हैं। इस पूर्व स्पिन खिलाड़ी ने 47 साल और 284 दिन में अपना पहला टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। लाहौर में वह मुकाबला साल 1955 में खेला गया था। बख्श को उस मुकाबले में 2 सफलता प्राप्त हुई थी। इस खिलाड़ी ने भी अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 2 मुकाबले खेले थे और उन्हें सिर्फ 2 सफलता मिल पाई थी।
डॉन ब्लैकी (46 साल 253 दिन)
सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज डॉन ब्लैकी हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 46 साल और 253 दिन की उम्र में साल 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने उस मुकाबले में 4 विकेट लिए थे। ब्लैकी ने अपने टेस्ट करियर में 3 मुकाबले खेले थे और इसकी 5 पारियों में 31.17 की औसत से 14 विकेट लिए थे। उन्होंने अपने सभी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेले थे।
बर्ट आयरनमॉन्गर (46 साल 237 दिन)
कंगारू टीम के एक और पूर्व खिलाड़ी बर्ट आयरनमॉन्गर सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1928 में अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब उनकी उम्र 46 साल और 237 दिन की थी। उस टेस्ट में इस गेंदबाज ने दोनों पारियों को मिलाकर 4 विकेट लिए थे। वह कंगारू टीम के लिए 14 टेस्ट मैच खेले और 17.97 की औसत से 74 विकेट लिए। उन्होंने करियर में 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिए थे।