Page Loader
मुरली श्रीशंकर ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत, 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
मुरली श्रीशंकर ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता (तस्वीर: ट्विटर/@India_AllSports)

मुरली श्रीशंकर ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत, 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

Jul 15, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

भारतीय लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 8.37 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। उन्होंने 8.37 मीटर छलांग लगाकर करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। श्रीशंकर चीनी ताइपे के यू तांग लिन के बाद दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने 8.40 मीटर की छलांग लगाई। पेरिस खेलों के लिए क्वालीफिकेशन मार्क 8.27 मीटर है और क्वालीफिकेशन अवधि 1 जुलाई से शुरू हुई।

प्रदर्शन

संतोष कुमार ने जीता कांस्य पदक

श्रीशंकर ने जून में राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ और विश्व में दूसरे स्थान पर रहने वाली 8.41 मीटर की छलांग लगाई थी। वह अगस्त में बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। संतोष कुमार ने प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में 49.09 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य पदक जीता। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49.49 सेकंड था।