#UCLFinal: लिवरपूल ने टॉटेन्हम को हराकर जीता खिताब, जानें मुकाबले में बने और टूटे रिकॉर्ड्स
बीती रात मैड्रिड में खेले गए चैंपियन्स लीग फाइनल में लिवरपूल ने टॉटेन्हम को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। लिवरपूल ने पिछले सीजन रियल मैड्रिड के खिलाफ फाइनल गंवाया था, लेकिन इस सीजन उन्होंने बिना कोई गलती किए हुए खिताब अपने नाम कर लिया। मोहम्मद सालाह और डिवोक ओरिगी ने लिवरपूल के लिए 1-1 गोल दागा। जानें, मुकाबले में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
दो मिनट के अंदर ही लिवरपूल ने बनाई बढ़त
टॉटेन्हम ने इस सीजन चैंपियन्स लीग में मैच के शुरुआती 15 मिनट में सात गोल खाए थे और उनका ट्रेंड फाइनल में भी जारी रहा। दूसरे मिनट में मूसा सिसोको ने बॉक्स के अंदर हैंडबॉल किया जिस पर रेफरी ने लिवरपूल को पेनल्टी किक प्रदान की। मोहम्मद सालाह ने ह्यूगो लोरिस को गलत दिशा में भेजकर गोल दागा और दूसरे मिनट में ही लिवरपूल ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
ओरिगी एक बार फिर बने लिवरपूल के हीरो
बार्सिलोना के खिलाफ सेमीफाइनल के पहले लेग में 3-0 से पिछड़ने वाली लिवरपूल ने दूसरे लेग में ओरिगी के दो गोलों की बदौलत शानदार जीत हासिल की थी। फाइनल में एक बार फिर ओरिगी लिवरपूल के हीरो साबित हुए। मैच समाप्त होने से तीन मिनट पहले ओरिगी ने गोल दागा और लिवरपूल की बढ़त 2-0 कर दी। यानिक करास्को के बाद चैंपियन्स लीग फाइनल में गोल दागने वाले ओरिगी दूसरे बेल्ज़ियन खिलाड़ी हैं।
सबसे ज़्यादा चैंपियन्स लीग जीतने में तीसरे नंबर पर पहुंची लिवरपूल
लिवरपूल ने बीती रात अपना छठा चैंपियन्स लीग खिताब जीता और वे बार्सिलोना (5) तथा बायर्न म्यूनिख (5) से आगे निकल गए। सबसे ज़्यादा चैंपियन्स लीग जीतने के मामले में लिवरपूल से आगे केवल एसी मिलान (7) और रियल मैड्रिड (13) ही हैं। पहली बार ऐसा हुआ कि किसी चैंपियन्स लीग फाइनल में एक भी कार्ड नहीं दिखाया गया। 2010 में इंटर मिलान की जीत के बाद कम पोजेशन (35.4%) के बावजूद फाइनल जीतने वाली लिवरपूल पहली टीम है।
21 साल से पहले लगातार दो चैंपियन्स लीग फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने अलेक्जेंडर अर्नाल्ड
लिवरपूल के फुलबैक ट्रेंट अलेक्जेंडर अर्नाल्ड पिछले साल भी चैंपियन्स लीग के फाइनल में खेले थे। 20 साल 237 दिन की उम्र वाले ट्रेंट 21 साल की उम्र से पहले लगातार दो चैंपियन्स लीग फाइनल में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
पहली बार फाइनल में पहुंचकर हारने वाली छठी टीम बनी टॉटेन्हम
टॉटेन्हम पहली बार चैंपियन्स लीग के फाइनल में पहुंची थी और पहली बार फाइनल में पहुंचने के बाद हार झेलनी वाली छठी टीम बन गई। पिछले पांच बार पहली बार फाइनल खेलने वाली टीमों को हार झेलनी पड़ी थी। 2008 में चेल्सी, 2006 में आर्सनल, 2004 में मोनाको, 2002 में बायर लिवरकुसेन और 2000 में वलेंसिया को पहली बार फाइनल खेलते हुए हार मिली थी। टॉटेन्हम भी इन दुर्भाग्यशाली टीमों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
इस खबर को शेयर करें