भारत बनाम बांग्लादेश: ऋषभ पंत से भिड़े लिटन दास, देखें जोरदार बहस का वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले दिन ऋषभ पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास आपस में भिड़ गए। दोनों बीच हुई लड़ाई की हिंदी बातचीत स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पंत 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। वह 39 रन बनाकर आउट हुए।
क्या है पूरा मामला?
पंत 16वें ओवर के दौरान रन लेने के लिए क्रीज से बाहर आए थे। हालांकि, वह तुरंत वापस लौट गए। इस बीच बांग्लादेश के फील्डर ने थ्रो किया जो पंत के पैड पर लगा। इसके बाद पंत ने इसे लेकर आपत्ति जताई और लिटन से कहा, "उसको फेंक ना भाई, मुझे क्यों मार रहे हो।" इस पर लिटन ने जवाब दिया, "पैर पर लगा न वह तो मारेगा ही।" पंत ने फिर जवाब दिया, "मारले मैं भी अब 2 भागूंगा।"