लियोनल मेसी PSG को छोड़ने के बाद अब थामेंगे इंटर मियामी का हाथ- रिपोर्ट
लियोनल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) छोड़ने के बाद मेजर लीग सॉकर साइड इंटर मियामी में शामिल होंगे। BBC की रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास सऊदी प्रो लीग की ओर से अल हिलाल में शामिल होने और क्रिस्टियानो रोनाल्डो और करीम बेंजेमा के समान प्रतियोगिता में खेलने का प्रस्ताव था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। रिपोर्ट ने अर्जेंटीना के दिग्गज मेसी के बार्सिलोना क्लब में वापसी की अटकलों पर भी विराम लगा दिया।
2021 में PSG में आए थे मेसी
मेसी 2021 में PSG में आए थे। PSG के लिए उन्होंने 75 मैच खेले, जिसमें 34 गोल और 32 असिस्ट किए। उन्हें इस साल लीग वन जीतने में मदद की। बार्सिलोना के साथ रहते हुए मेसी ने दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड छह बैलन डी'ओर पुरस्कार अर्जित किए। वह 778 अपीयरेंस में 672 गोल के साथ टीम के सर्वकालिक स्कोरर बने हुए हैं। वह 520 मैचों में 474 गोल के साथ स्पेनिश लीग में शीर्ष स्कोरर हैं।