पेरिस सेंट जर्मन को लगा बड़ा झटका, लियोनल मेसी ने लिया क्लब छोड़ने का फैसला
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी शनिवार को क्लेरमोंट के खिलाफ फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के लिए अपना आखिरी मैच खेलेंगे। कोच क्रिस्टोफ गाल्टियर ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की। गाल्टियर ने कहा, "मुझे फुटबॉल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कोचिंग देने का सौभाग्य मिला। पार्स डेस प्रिंसेस (PSG) में यह उनका आखिरी मैच होगा और मुझे उम्मीद है कि उनका गर्मजोशी से स्वागत होगा।"
क्लब में गुजारे दो साल
मेसी ने 2021 में बार्सिलोना का साथ छोड़कर PSG के से दो साल का करार किया था। उन्होंने PSG के लिए 21 गोल और 20 असिस्ट किए हैं। उनका अनुबंध 30 जून को समाप्त होगा। गाल्टियर ने कहा, "इस साल वह टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी टिप्पणी या आलोचना उचित है। वह हमेशा टीम के लिए रहे हैं। पूरे सीजन में उसका साथ देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"
डोमेस्टिक लीग में किए 496 गोल
मेसी 2004 से 2021 तक बार्सिलोना और 2021 से PSG का हिस्सा थे। उन्होंने डोमेस्टिक लीग में 496 गोल (बार्सिलोना- 474, PSG- 22) किए हैं। घरेलू कप में उन्होंने 69 गोल, इंटरनेशनल कप में 146 गोल और नेशनल टीम के लिए 104 गोल किए हैं।