ला-लीगा: वापसी पर बार्सिलोना की धमाकेदार जीत, गोल दागकर मेसी ने बनाया लीग रिकॉर्ड
कोरोना वायरस के कारण लगभग तीन महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करने वाली FC बार्सिलोना ने रियाल मलोर्का को 4-0 से हराकर धमाकेदार वापसी की है। बार्सिलोना की इस जीत में सुपरस्टार लियोनल मेसी ने एक गोल दागने के अलावा दो असिस्ट भी किए। अपने एक गोल के साथ ही मेसी ला-लीगा में लगातार 12 सीजन में 20 या उससे अधिक गोल दागने वाले इकलौते फुटबॉलर बन गए हैं।
शुरुआत से ही रहा बार्सिलोना का दबदबा
अवे गेम में बार्सिलोना ने धमाकेदार शुरुआत की और आर्तुरो विदाल ने दमदार हेडर लगाते हुए दूसरे मिनट में ही अपनी टीम को लीड दिला दी। इसी साल फरवरी में ही बार्सिलोना ज्वाइन करने वाले डेनमार्क के फारवर्ड मार्टिन ब्रेथवेट ने भी पहले हाफ में ही क्लब के लिए अपना पहला गोल दागा। 37वें मिनट में मेसी के असिस्ट पर ब्रेथवेट ने गोल दागा और बार्सिलोना को 2-0 से आगे कर दिया।
लगभग छह महीने बाद पिच पर लौटे सुआरेज़
79वें मिनट में लेफ्ट-बैक जॉर्डी अल्बा ने मेसी के असिस्ट पर गोल दागकर बार्सिलोना को 3-0 से आगे कर दिया तो वहीं अतिरिक्त समय में मेसी ने क्लब का चौथा गोल दागा। मेसी ने मैच में एक गोल और दो असिस्ट किए। स्ट्राइकर लुईस सुआरेज़ जनवरी से ही घुटने की चोट के कारण बाहर चल रहे थे। हालांकि, इस मैच के दूसरे हाफ के साथ उन्होंने टीम में अपनी वापसी की।
मेसी ने बनाया एक और रिकॉर्ड
मेसी ला-लीगा के लगातार 12 सीजन में 20 या उससे ज़्यादा गोल दागने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही वह ला-लीगा के इस सीजन में सबसे ज़्यादा गोल दागने और सबसे ज़्यादा असिस्ट करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन 22 मैचों में 19 गोल दागे और 12 असिस्ट किए हैं। गोल के मामले में वह पांच और असिस्ट में चार की बढ़त ले रखे हैं।
कड़ी पाबंदियों के बावजूद मैदान में पहुंचा मेसी का फैन
ला-लीगा के सभी मैच खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद मेसी का एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए मैदान में पहुंच गया। किसी को यह समझ नहीं आया कि इतनी पाबंदियों के बावजूद वह मैदान में कैसे पहुंचा, लेकिन किसी खिलाड़ी के करीब पहुंचने से पहले ही सिक्योरिटी के लोगों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल मलोर्का ने इस बात पर स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि यह घटना कैसे हुई है।
टॉप पर काबिज है बार्सिलोना
28 मैचों में 19 जीत और चार ड्रॉ के साथ 61 प्वाइंट हासिल करके बार्सिलोना टॉप पर बनी हुई है। रियल मैड्रिड के पास 27 मैचों में 56 प्वाइंट है और वे दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।