FC बार्सिलोना छोड़ेंगे लियोनल मेसी, वित्तीय कारणों से साइन नहीं हुआ नया कॉन्ट्रैक्ट
छह बार के बैलन डे ऑर विजेता लियोनल मेसी FC बार्सिलोना का साथ छोड़ने वाले हैं। क्लब ने बीती रात बयान जारी करके इस बात की पुष्टि की है कि मेसी अब क्लब के साथ नहीं होंगे। मेसी और क्लब के बीच नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की सहमति बन गई थी, लेकिन वित्तीय कारणों से नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया जा सका। पिछले महीने से ही मेसी फ्री एजेंट हैं।
बार्सिलोना के साथ नहीं रहेंगे मेसी- क्लब
बार्सिलोना ने बयान जारी करते हुए बताया कि दोनों पक्षों में नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की सहमति होने के बावजूद अब ला-लीगा के खिलाड़ी को साइन करने की नीतियों के कारण ऐसा नहीं हो सकता। आगे बताया गया, "इस परिस्थिति के कारण मेसी बार्सिलोना में नहीं रहने वाले हैं। दोनों पक्षों को दुख है कि खिलाड़ी और क्लब की इच्छा को अंत में पूरा नहीं किया जा सका।"
कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए बार्सिलोना में थे मेसी
बीते गुरुवार को मेसी नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए बार्सिलोना में थे। उनके और क्लब के बीच पूर्ण सहमति थी और कॉन्ट्रैक्ट साइन के बाद इसकी घोषणा करने का शेड्यूल तय किया गया था। हालांकि, मेसी को बताया गया कि क्लब ला-लीगा के कारण मुश्किल में फंस गया है और फिलहाल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कर सकता है। कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ भी क्लब को समस्या है।
बार्सिलोना के लिए मेसी ने दागे हैं 672 गोल
मेसी ने 2004-05 में बार्सिलोना के साथ अपना सीनियर क्लब करियर शुरु किया था। उन्होंने बार्सिलोना के लिए 778 मैचों में 672 गोल दागे हैं। बार्सिलोना के साथ मेसी ने 34 खिताब जीते हैं। उन्होंने 10 बार ला-लीगा, सात बार कोपा डेल रे, सात बार स्पैनिश सुपर कप, चार बार चैंपियन्स लीग, तीन बार UEFA सुपर कप और तीन बार फीफा क्लब वर्ल्ड कप जीता है।
किसी कीमत पर दोबारा मेसी को नहीं कर सकते साइन- लपोर्ता
बार्सिलोना क्लब प्रेसीडेंट हुआन लपोर्टा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह मेसी को साइन कर पाने की झूठी उम्मीद फैंस के सामने नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, "बार्सिलोना फुटबॉल क्लब सबसे ऊपर है। ला-लीगा के नियमों के कारण हम मेसी को रजिस्टर नहीं कर सकते हैं। लियो अब अन्य विकल्पों की ओर देखेंगे, हमारे पास एक डेडलाइन थी। हम मेसी के साथ पांच साल का करार पक्का कर चुके थे।"