रविचंद्रन अश्विन सबसे कम पारियों में 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में 3 विकेट लेते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए।
उन्होंने 351 पारियों में यह कारनामा किया। वह सबसे कम पारियों में 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
इस सूची में शीर्ष पर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 308 पारियों में 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए थे। उनके अलावा शेन वॉर्न (354) तीसरे, वकार यूनिस (355) चौथे और ग्लेन मैकग्राथ (358) 5वें स्थान पर हैं।
प्रदर्शन
सबसे कम गेंदों में 700 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं अश्विन
अश्विन ने 93 टेस्ट की 175 पारियों में 479 विकेट, 113 वनडे की 111 पारियों में 151 विकेट और 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 65 पारियों में 72 विकेट झटके हैं।
अश्विन सबसे कम गेंदों में 700 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने इसके लिए 32,278 गेंदें लीं। वहीं अनिल कुंबले ने 39,537 और हरभजन सिंह ने 41,149 गेंदों में 700 विकेट लिए थे।
वेस्टइंडीज की पहली पारी में अश्विन ने 24.3 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट झटके।